गया, 21 सितम्बर (अंज न्यूज़ मीडिया) Wazirganj आकांक्षी प्रखंड के उत्थान की जगी उम्मीद। Wazirganj BDO ने की गहन विमर्श। जनप्रतिनिधियों से भी ली राय। वजीरगंज नगर पंचायत के बाद मिली एक और मजबूत विकासात्मक योजना की कड़ी। अब केंद्र सरकार की आकांक्षी योजना से भी वजीरगंज का होगा कायाकल्प। बदलते दौर में एक और दिखी उत्थान की किरण। समझो ! दिन फिरेगा ! वर्षों से उपेक्षित वजीरगंज का होगा बलेबले
Wazirganj उत्थान एक उम्मीद ! लक्ष्य है Wazirganj को चहुंमुखी विकास से चकाचक बनाने का ! बड़े दिनों बाद जगी आशा की एक और किरण | GoodNews
ज्ञात हो गया जिले के Wazirganj Block वर्षों से उत्थान से उपेक्षित रहा है। जिसके वजह से वजीरगंज का विकास थम गया है। उसे रफ़्तार देने के लिए आकांक्षी ब्लॉक कारगर भूमिका अदा करेगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।
इस योजना से वजीरगंज की किस्मत में चारचांद लगने की आशा जगी है। इसके लिए कई कार्य योजना ली जाएगी। जो धरातल पर उतारेगी तो वजीरगंज Block की OutLook बदल जाएगी। और आमजनों की चिरप्रतीक्षित स्वप्न साकार होगा।
इसी नजरिये से इस योजना को आंकी जा रही है। जो Wazirganj के लिए वरदान साबित होगा।
जाहिर हो वजीरगंज प्रखंड सभागार में BDO (प्रखण्ड विकास पदाधिकारी) रवि शंकर कुमार के नेतृत्व में इस योजना पर गहन समीक्षा हुई। समीक्षा में विकासात्मक मुद्दे पर मंथन हुई। इस महत्ती योजना में BDO की सकारात्मक भूमिका झलकी। देखना है आगे किया होता है।
बेहतरीन Performance पर उत्थान हेतु प्रखंड सह अंचल को प्रदान होगी अतिरिक्त विकासात्मक राशि
विदित हो केंद्र सरकार द्वारा तक़रीबन 500 प्रखंडों का चयन हुआ है। जिसमें बिहार प्रदेश के कुल 61 एवं गया जिले के 4 प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड के तहत स्थान मिला है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत वजीरगंज के उत्थान की राह खुली है। ज्ञात हो इसमें कुल 9 विभागों के 39 सूचकांकों पर विकासात्मक कार्य होगा।
अंतर्विभागीय समन्वय पर आधारित होगा Wazirganj प्रखंड का विकास
उसकी रैंकिंग त्रैमासिक स्तर पर नीति आयोग से जारी होगा। उसी रैंकिंग के बेस पर अतिरिक्त प्रदत धन राशि से मूलभूत सुविधाओं को चकाचक विकसित कर कायाकल्प किया जाएगा।
जिससे वजीरगंज की धूमिल उत्थानात्मक छवि दुल्हन सा निखरेगी। जिससे वर्षों पुरानी उम्मीद धरातल पर खरे उतारेगी। केंद्र सरकार की ऐसी सकारात्मक सोच है।
समीक्षा के दौरान BDO ने कहा Wazirganj के हितार्थ जनता की उम्मीद पर योजना खरे उतरने के लिए रेडी है। पंचायत एवं ग्राम स्तर पर विभिन्न विकासात्मक थीम पर कैम्पेन को चलेगा। जिसकी अलख से पंचायत और गांव विकासशील कदम पर रफ़्तार से वंदे भारत ट्रैन की भांति दौड़ेगी।
समीक्षा में कन्वर्जेंस, कोलैबोरेशन एवं कम्पटीशन पर दिया बल
इस योजना को धरातल पर उतरने में आमजनों की जागरूकता बड़ी भूमिका अदा करेगी। इस कार्य में जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। वे विकास का सकारात्मक आईना दिखाएंगें, ऐसी उम्मीद।
आगामी 25 सितम्बर तक अगले तीन वर्ष की कार्य योजना तैयार कर नीति आयोग, दिल्ली प्रेषित किया जाएगा। जो सही मायने में Wazirganj के विकास का प्रारूप सहेजेगा। जो साकार होगा।
इस उम्मीद को साकार करने में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक जीविका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी के समेत अन्य की भागेदारी अहम होगी।
कार्यक्रम के दौरान प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारीगण मौके पर मौजूद थे।
- सरकार के निर्देश के आलोक में सरकार द्वारा आधारभूत संरचना के निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं, समाज सुधार के कार्यक्रमों के साथ-साथ लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आमजनों को सुलभ कराने
- उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा साथ ही लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से Gaya DM (जिलाधिकारी) डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा 25 सितम्बर से 09 नवंबर 2023 तक गया जिला के विभिन्न प्रखण्डों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि उक्त बैठक में जिला के सभी पदाधिकारी अपने-अपने विभागीय योजनाओं से संबंधित फ्लेक्स लगायेंगे एवं विभागीय सामग्री को मुद्रित कराकर वितरित करना सुनिश्चित करेंगे एवं स्वंय भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अनुमण्डल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों के स्तर से भी जनसंवाद बैठकों के आयोजन की रूपरेखा एवं तत्संबंधी रोस्टर तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र अन्तर्गत सभी संबंधित से जनसंवाद बैठक का रोस्टर के अनुसार सभी व्यवस्था सुनिश्चित करवाएंगे।
उन्होंने कहा कि जनसंवाद बैठक की कार्रवाई का अनुश्रवण जिला स्तर पर ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुमण्डल स्तर पर जनसंवाद बैठक की कार्रवाई का अनुश्रवण अनुमण्डल पदाधिकारी एवं प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करेंगे।
सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जनसंवाद बैठक की सूचना पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि एवं आम जनता को अपने स्तर से देना सुनिश्चित करेंगे एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे।
इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने प्रखंड में संचालित विभिन्न जन सरोकारों से जुड़ी योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित करें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समय-समय पर प्रखंड समन्वयं समिति की बैठक हर हाल में करें।
उन्होंने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों की सुझाव/ शिकायतें /समस्याओं को हर हाल में सुने। सभी आरटीपीएस काउंटर को दुरुस्त रखें आरटीपीएस काउंटर में प्राप्त आवेदन को संधारित रखने की व्यवस्था को भी दुरुस्त रखें।
बैठक में जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय सभी तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।