Wazirganj Breaking News : मृतक के परिजन से मिल कर सांत्वना देते हुए उन्हें दी आर्थिक सहयोग

ट्रेन हादसे में हुई चट्टी निवासी शंकर मालाकार की मौत
Advertisement

पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का दिया आश्वासन : चिंटूभईया

Wazirganj Breaking News : मृतक के परिजन से मिल कर सांत्वना देते हुए उन्हें दी आर्थिक सहयोग, AnjNewsMedia
चिंटूभईया ने पीड़ित परिवार के
घर पर पहुँच उन्हें 
दी सांत्वना 

Wazirganj Breaking News : मृतक के परिजन से मिल कर सांत्वना देते हुए उन्हें दी आर्थिक सहयोग, AnjNewsMedia
चिंटूभईया ने कहा कि घटना बहुत हीं दुखदायी

गया : वजीरगंज के चट्टी निवासी शंकर मालाकार की मौत की खबर सुन कर लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास के युवानेता सह पूर्व प्रत्याशी चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने पीड़ित परिवार के घर पर पहुँच उन्हें सांत्वना दी तथा उनके परिवार को आर्थिक मदद भी दी।

चिंटूभईया ने कहा कि घटना बहुत हीं दुखदायी है। पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। भगवान मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करें।

उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। 

जाहिर हो गया हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने के कारण चट्टी निवासी 35 वर्षीय घायल शंकर मालाकार की मौत इलाज के दौरान हो गई।

मृतक के भाई पप्पू मालाकार ने कहा वजीरगंज में उनका इलाज कराया। इतना हीं नहीं उन्हें एनएमसीएच रेफर भी किया गया परंतु वह ठीक नहीं हो सके।

गत संध्या अचानक उनकी मौत हो गई। ज्ञात हो उक्त घटना वजीरगंज रेलवे स्टेशन पर गत गुरुवार को घटी थी।

मौके पर लोजपाई- रामविलास के हारूण रशिद, सतेन्द्र सिंह सहित अन्य शामिल थे।


➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!