वजीरगंज बाजार में अगलगी की घटना
मौके पर पहुंचा अग्निशमन
मार्केट के अंदर की कई दुकानों को पहुंची भरी क्षति
गया : वजीरगंज बाजार स्थित कुर्किहार मार्केट में अचानक लगी आग से हुई भारी क्षति। मौके पर अग्निशमन वाहन पहुँच कर आग बुझाने में जुटी हुई है। आग कैसे लगी इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। यह घटना शाम को घाटी।
जब लोग मार्केट के अंदर से धुआँ निकलते हुए देखे तो आसपास के लोग जुटे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और आग को काबू में करने की पहल शुरू की। फिलवक्त, आग को बुझाने की पहल जारी है। इस घटना में मार्केट के अंदर की कई दुकानों को भरी क्षति पहुंची है। अभी विशेष खुलासा नहीं हो सका है। वहां अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।
चिंटूभईया ने घटना स्थल का की मुआयना |
घटना स्थल पर पहुँच कर युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने स्थल का मुआयना की। चिंटूभईया ने कहा आग कैसे लगी पता नहीं चल सका है। आग बुझाने में अग्निशमन के कर्मी जुटे हुए हैं। आग बुझाने की पूरी कोशिश जारी है।
➖AnjNewsMedia