Wazirganj Gaya: वर्षों से उपेक्षित एरु स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण

वजीरगंज एरू स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण हेतु केंद्र सरकार से लगाई गुहार

स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण 
Advertisement
वर्षों से उपेक्षित

दिल्ली: गया जिले में स्थित वजीरगंज के एरू स्टील प्रोसेसिंग यूनिट निर्माण संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री कार्यालय एवं उद्योग भवन स्थित इस्पात मंत्रालय जाकर प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय इस्पात मंत्री को सौपा ज्ञापन।

Wazirganj Gaya: वर्षों से उपेक्षित एरु स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण, Neglected for years Construction of Eru Steel Processing Unit, AnjNewsMedia
यूनिट निर्माण मामला:
गया से दिल्ली तक संघर्ष
 

तक़रीबन 13 वर्षो से शिलान्यास के उपरांत वजीरगंज का एरू स्टील प्रोसेसिंग यूनिट निर्माण का बाट जोह रहा है। वहां निर्माण का कार्य शुरू करने की गुहार केंद्र की सरकार से की गई है। देखना है यह मांग पूरी होती है या ?

प्रतिनिधिमंडल में शामिल संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, लाछो देवी, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, ओंकार नाथ सिंह, सुभाष चन्द्र, अक्षय कुमार, अमर सिंह, आदि ने कहा कि उद्योग विहीन गया जिला में यूपीए सरकार के कार्यकाल में दिसंबर 2008 में इस स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास किया गया था।

Wazirganj Gaya: वर्षों से उपेक्षित एरु स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण, Neglected for years Construction of Eru Steel Processing Unit, AnjNewsMedia
www.anjnewsmedia.com

जिसे राज्य की एनडीए सरकार ने एनओसी देने में पांच वर्षों तक बिलंब किया और अब केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है।  जो काफी चिंतनीय है। जबकि संघर्ष समिति लगातार गया, पटना, दिल्ली तक संघर्ष जारी रख कर मांग करते आ रही है।

नेताओं ने कहा कि अब तो केंद्रीय इस्पात मंत्री बिहार के ही हैं। वे अब कितना इस कार्य में दिलचस्पी लेते हैं, वक्त ही बताएगा। जब कि माननीय मंत्री आरसीपी सिंह बिहार से ही वास्ता रखते हैं और बराबर विकास की बात करते अघाते नहीं परन्तु देखना है इस मामले में उनकी कितनी सराहनीय भूमिका रह पाती है।

संघर्ष समिति एवं गयावासियों की उम्मीद जगी है कि अब गया के जमीनी हक़ीक़त बदलेगी और उद्योग विकास का सपना साकार होगा। 

नेताओं ने कहा कि संघर्ष समिति वजीरगंज के एरू स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण कार्य शुरू कराने हेतु पूरजोर संघर्ष करेगी ताकि एरू स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण कार्य शुरू हो सके।

शायद, इस उम्मीद पर सरकार खरे उतरे, यही भरोसा और विश्वास है। बस, और क्या। 


– Presented By AnjNewsMedia 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!