आख़िरी जुमे को जम कर हुआ इफ़्तार पार्टी
Advertisement
वर्ल्ड रिकार्ड्स जर्नलिस्ट एवं विश्व विख्यात लेखक- कवि, फिल्मी पत्रकार बाबू अशोक कुमार अंज ने भी की शिरकत
गया: रमज़ान के आख़िरी जुमे को जम कर हुआ इफ़्तार पार्टी। जगह- जगह मनाई गई इफ़्तार पार्टी। रमज़ान को लेकर मुस्लिम भाईयों मे काफी उमंग और उत्साह दिखा।
सौहार्दपूर्ण शांतिप्रिय वातावरण में इफ़्तार पार्टी संपन्न हो गया। अब इस पाक महीने में अल्ला- ताला से बरकत का इबादत करने में लगे हैं मुसलमान भाईयों ताकि देश मे शांति और खुशहाली बरकरार रहे। अल्ला, सभी को सुख- समृद्धि दें, ऐसी कामना रमज़ान के आख़िरी जुमे के दिन की गई। अब, ईद की ख़ुशियाँ मनाने का वक़्त आने वाला है। जिसकी गर्मजोशी से तैयारी की जा रही है। मुस्लिम भाई ईद की तैयारी को लेकर ख़रीददारी में जुटे हैं। जिससे बाजार की रौनक निखर गई है। शायद, चाँद ससमय दिखा तो 2 मई को ईद मनाया जाएगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है। क्योंकि रमज़ान चाँद दिखने पर हीं निर्भर है। यही वजह है कि मुसलमान भाईयों को ईद का इंतज़ार है। क्योंकि एक महीने के रोज़े के इबादत के बाद धूमधाम से ईद मनाई जाती है। लोक एक- दूजे को गले लगा कर बधाई देते अघाते नहीं। ईद ख़ुशियों की त्योहार है।
ज्ञात हो लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास के युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने बीते दिन वजीरगंज प्रखंड के डुमरावां गाँव में आयोजित इफ़्तार पार्टी में शिरकत किये। आख़िरी जुमे की इफ़्तार धूमधाम से मनी। इस इफ़्तार पार्टी के आयोजक थे समाजसेवी मो. हारूण रशिद। जो हिन्दू- मुस्लिम एकता की प्रतीक थी।
➖AnjNewsMedia