Wazirganj Ke Etawa Me Lagi Aag

 वजीरगंज के इटवा में किसान के खलिहान में अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अनाज सहित  ट्रैक्टर हुआ जल कर ख़ाक 
Advertisement


गया : जिले के वजीरगंज प्रखंड के ग्राम ईटवा में किसान के खलिहान में अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

इस आगज़नी की घटना में रविन्द्र कुमार सिन्हा एवं उनके भाईयों के खलिहान में आग लगने के वजह से खलिहान में रखा हुआ सात हजार गेहूं का बोझा, पांच सौ राहर का बोझा, दो सौ सरसो का बोझा सहित महिंद्रा ट्रैक्टर जलकर नष्ट हो गया। किसानों ने सरकार से मुआबजे का माँग की है। पीड़ित किसानों ने बताया कि फायर ब्रिगेड मौके पर विलम्ब से पहुँची, तब तक फ़सल समेत ट्रैक्टर जल कर ख़ाक हो चुका था।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!