अवर निरीक्षक उत्पाद की रिक्तियां की परीक्षा,तैयारी पूरी

परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 दं०प्र०सं० के तहत निषेधाज्ञा रहेगा लागू : एसडीओ

गया जिले में अवर निरीक्षक उत्पपाद की परीक्षा,केन्द्रों पर होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
गया : अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने कहा है कि जिला दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के संयुक्त आदेश के द्वारा बिहार अवर सेवा आयोग पटना द्वारा अवर निरीक्षक उत्पाद पद की रिक्तियों की परीक्षा दिनांक – 9 जून, 2019 को गया शहर अंतर्गत *53* परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु निम्न परीक्षा केंद्रों के इर्द-गिर्द धारा 144 दं०प्र०सं० को परीक्षा अवधि में प्रभावी ढंग से लागू करना आवश्यक प्रतीत होता है। गया कॉलेज, गया, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज, गया, मिर्जा गालिब कॉलेज, गया, जगजीवन कॉलेज, गया, +2 जिला स्कूल, गया, मां बागेश्वरी इंटर कॉलेज, प्रेतशिला, गया, कामता प्रसाद सिंहा इंटर कॉलेज, गया, सुरेंद्र प्रसाद यादव कॉलेज, गया, अनुग्रह कन्या सीनियर सेकेंडरी +2 स्कूल, गया, टी मॉडल इंटर +2 स्कूल, गया, +2 क्वासिमी हाई स्कूल, दुर्गा बारी, गया, मीना देवी +2 हाई स्कूल, गया, महावीर इंटर कॉलेज, गया, लालू मंडल कॉलेज, डेल्हा, गया, महेश सिंह यादव कॉलेज, गया, हरिदास सेमिनरी +2 हाई स्कूल, गया, राम रुची बालिका इंटर स्कूल, गया, हादी हाशमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गया, जितेंद्र कुमार यादव सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गया, डीएवी पब्लिक स्कूल, गया, सरकारी कन्या +2 स्कूल, गया, प्रोजेक्ट कन्या +2 हाई स्कूल, बोधगया, संजय सिंह यादव कॉलेज, गया, महावीर कॉलेज, गया, सुभाष इंटरनेशनल स्कूल, गया, एलिगेंट पब्लिक स्कूल, गया, +2 हाई स्कूल, करीमगंज, गया, डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल, रोटरी कैंपस, गया, बी०आई०टी०, बोधगया, मानव भारती नेशनल स्कूल, केंदुई, गया, ग्रीन फील्ड इंग्लिश स्कूल, मानपुर, गया, आकाश तकनीकी क्लास, गया, सेकंडरी डी०पी०एस०, गया, +2 हाई स्कूल, बोधगया, +2 आर०आर० अशोक हाई स्कूल, खरखुरा, गया, रामेश्वर सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, गया, संजय बाबू +2 हाई स्कूल, गया, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, केंदुई, गया, गौतम बुद्धा पारा मेडिकल कॉलेज, गया, राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज, डेल्हा, गया, +2 उर्दू कन्या उच्च विद्यालय, मारूफगंज, गया, +2 जग्गू लाल मेहता हाई स्कूल, कुजापी, गया, +2 उच्च विद्यालय, चंदौती, गया, मारवाड़ी +2 उच्च विद्यालय, काठोकर तालाब, गया, दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर, मानपुर, गया, भुनेश्वर प्रसाद हायर सेकेंडरी स्कूल, मगध मेडिकल, गया, डीएवी पब्लिक स्कूल, कैया, गया, महावीर मध्य विद्यालय, स्वर्णजपुरी रोड, गया, शताब्दी पब्लिक स्कूल, गया, डीएवी पब्लिक स्कूल, सी०आर०आर०सी०, चेरकी रोड, गया, राम लखन सिंह यादव कॉलेज, गया, +2 चंद्रशेखर हाई स्कूल, गया एवं गवर्नमेंट गौरी कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय, लखीबाग, मानपुर, गया है। उपर्युक्त परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर की परिधि में धारा 144 द०प्र०सं० के तहत आदेश करता हूं कि 5 या 5 से अधिक समूह में सक्षम दंडाधिकारी की अनुमति प्राप्त किए बिना कोई व्यक्ति एक जगह एकत्रित नहीं होगा, कोई भी व्यक्ति सक्षम दंडाधिकारी के अनुमति प्राप्त किए बिना धरना/प्रदर्शन/जुलूस अथवा आम सभा का आयोजन नहीं करेगा एवं कोई भी व्यक्ति सक्षम पदाधिकारी की अनुमति प्राप्त किए बिना अस्त्र/शस्त्र या घातक हथियार का प्रदर्शन नहीं करेगा। साथ ही सरकारी ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी/पुलिस दंडाधिकारी एवं अन्य तैनात सरकारी कर्मियों तथा पठन/पाठन/बारात एवं शव यात्रा में शामिल व्यक्तियों पर उपरोक्त जारी आदेश लागू नहीं होगा। प्रतिनियुक्त गश्ती दल दंडाधिकारी/ पुलिस दंडाधिकारी परीक्षा केंद्र के आसपास फोटो स्टेट केंद्रों/दुकानों (विशेष रूप से परीक्षा केंद्रों के समीप) पर परीक्षा अवधि में विशेष निगरानी रखेंगे। यह आदेश दिनांक 9 जून, 2019 के पूर्वाहन 6:00 बजे से अपराहन 7:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!