गया लोकसभा क्षेत्र से नेशनलिस्ट काँग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दीनदयाल भारती उर्फ कपिल चौधरी चुनावी मैदान में हैं। वे चुनावी अखाड़े में ज़ोर आज़माईश में जुटे हैं। चुनावी तापमान के साथ हीं प्रचार का पारा चढ़ा है। प्रत्याशी दीनदयाल भारती उर्फ कपिल चौधरी अपनी सफलता के लिए एड़ी- चोटी एक किये हुए हैं। युवा प्रत्याशी दीनदयाल भारती उर्फ कपिल चौधरी जिले के वजीरगंज प्रखंड के तरवां ग्राम के निवासी हैं। इससे पूर्व भी 2014 में लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और इस बार भी पूरी मुस्तैदी के साथ चुनावी अखाड़े में उतरे हैं। युवा प्रत्याशी दीनदयाल भारती उर्फ कपिल ने जीत की दावेदारी की है। अपना मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए क्षेत्र में ज़ोर-शोर से प्रचार में भीड़े हुए हैं। तरवां का लाल चुनावी अखाड़े के दिग्गज पहलवानों से भीड़ने के लिए लंगोटा कस ली है। बुलंद हौसले के साथ चुनावी मैदान में डटे हैं।
एनसीपी के युवा उम्मीदवार दीनदयाल भारती उर्फ कपिल चौधरी
|