कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण चुनाव

 कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव

वजीरगंज के ग्राम पंचयात कुर्किहार में शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान 

गया ज़िले में पैक्स चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ज़िले भर में  बने 

Advertisement
मतदान केन्द्रों पर हो रहा है चुनाव

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण चुनाव, AnjNewsMedia, Peaceful elections amid tight security
कुर्किहार मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान  


महिला- पुरुष वोटरों ने लाइन में कतारबद्ध हो कर मतदान कर रहे हैं। 


कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण चुनाव, AnjNewsMedia, Peaceful elections amid tight security
कुर्किहार मतदान केंद्र पर मतदान का जायजा लेते 
वजीरगंज बीडीओ आनंद प्रकाश 

इस दौरान सेक्टर दंडाधिकारियों एवं जोनल दंडाधिकारियों सहित अन्य पदाधिकारियों ने मतदान केन्द्रों पर दौरा कर रहे हैं। पैक्स चुनाव पूर्वाहन 6:30 बजे से अपराहन 4:30 बजे तक चलेगा

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण चुनाव, AnjNewsMedia, Peaceful elections amid tight security
कुर्किहार मतदान केंद्र पर सुरक्षा में तैनात
वजीरगंज थानेदार अब्दुल गफ्फार 

जाहिर हो गया जिला के मानपुर, बेलागंज, वजीरगंज, परैया, गुरारू, आमस, डुमरिया, डोभी, मोहनपुर, खिजरसराय, अतरी एवं नीमचक बथानी कुल 12 प्रखंडों में मतदान हो रहा है। उपरोक्त 12 प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों को 16 सेक्टर में विभक्त कर सेक्टर दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गई है।

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण चुनाव, AnjNewsMedia, Peaceful elections amid tight security
कुर्किहार मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा 

सभी सेक्टर दंडाधिकारी अपने क्षेत्र में जाकर चुनाव करवाने में जुटे हुए हैं। पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक हो रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर निर्वाचन क्षेत्रों को 12 जोन में विभक्त कर प्रत्येक जोन में जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त  है ताकि चुनाव निष्पक्ष हो

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण चुनाव, AnjNewsMedia, Peaceful elections amid tight security
ग्राम पंचयात कुर्किहार में पैक्स चुनाव

सभी जोनल दंडाधिकारी संबंधित प्रखंड क्षेत्र/थाना क्षेत्र में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने हेतु स्ट्राइकिंग बल के रूप में कार्य कर रहे हैं। सभी 12 प्रखंडों में प्रातः 6:30 बजे से अपराहन 4:30 बजे तक मतदान होगा

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण चुनाव, AnjNewsMedia, Peaceful elections amid tight security
कुर्किहार मतदान केंद्र पर सुरक्षा 

मतदान के पश्चात मतों की गणना भी आज ही यानि15 फरवरी को ही की जाएगी। मतदान केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है, साथ ही मतगणना केंद्रों पर भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध है।

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण चुनाव, AnjNewsMedia, Peaceful elections amid tight security
कुर्किहार बूथ पर भीड़ को खदेड़ते वजीरगंज थानेदार गफ्फार 

वजीरगंज बीडीओ आनंद प्रकाश तथा थानेदार अब्दुल गफ़्फ़ार ने मतदान के दौरान बताया ग्राम पंचयात 



कुर्किहार में पैक्स चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है, कहीं से अब तक कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है। कुर्किहार मतदान केंद्र पर अब तक 20 प्रतिशत मतदान हुआ

AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!