कबाड़ द कॉइन की रिलीजिंग डेट टली

मुम्बई : एम. बी. एन. एंटरटेनमेंट, प्रोडूयसर बब्बन नेगी, मीना नेगी और co producer दीपक प्रजापत एवं वरदराज स्वामी द्वारा निर्देशित फिल्म कबाड़ द कॉइन की रिलीज़ डेट बढाई गयी है|

Advertisement

 विदित हो कि ये फिल्म 13 फरवरी 2021 को रिलीज़ होने वाली थी, परन्तु कुछ अपरिहार्य कारणों के वजह से फिल्म कबाड़ द कॉइन की रिलीजिंग डेट आगे बढ़ा दी गयी है| कबाड़ द कॉइन वरदराज स्वामी की ये एक बहुत ही महत्वाकांक्षी फिल्म है जो कि voot (viocom18) एवं उसके अन्य सपोर्टिंग ओटीटी प्लेटफार्मस पर 13 फरवरी को डिजिटल रिलीज़ होने वाली थी| voot (viocom18) शीघ्र ही कबाड़ द कॉइन की रिलीजिंग की डेट अनाउंस करेगी| बताते चलें कि इस फिल्म की मुख्य भूमिका में विवान शाह, जोया अफरोज़, अतुल श्रीवास्तव,अभिषेक बजाज, भगवान तिवारी, इमरान हसनी, यशश्री मसूरकर और शहजाद अहमद हैं|

➖AnjNewsMedia

0 thoughts on “कबाड़ द कॉइन की रिलीजिंग डेट टली”

  1. हाँ ये ख़बर सच है,,, मैं दर्शकों से क्षमा प्रार्थी हूँ,,, आशा करता हूँ,,, बहुत शीघ्र ही,,, इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस की जाएगी,,, धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!