*डेहरी विधानसभा के उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे*
काराकाट लोकसभा क्षेत्र से नाम वापसी के अंतिम दिन कोई भी प्रत्याशी अपना नाम वापस नहीं लिया। निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम पंकज दीक्षित ने जानकारी दी कि काराकाट में 37 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा था, जिसमें 10 का नामांकन त्रुटि के आधार पर रद्द किया गया था। इसके उपरांत अब सभी 27 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं सासाराम लोकसभा क्षेत्र से भी कोई नामांकित प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। कुल 13 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं।ज्ञात हो दो प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया गया था। उधर, डेहरी विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति रश्मि ने आज अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद यहाँ 12 प्रत्याशी डेहरी विधानसभा के चुनावी मैदान में हैं। लोकसभा और विधानसभा के चुनावी दंगल में प्रत्याशी अपने भाग्य आज़माने में भीड़े हुए हैं। यहाँ सातवें चरण के 19 मई को चुनाव होना है। जिसकी पुख़्ता प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। वहाँ लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक हीं साथ कराई जा रही है। उक्त लोकसभा और विधानसभा में चुनावी सरगर्मी है। वहाँ चुनावी पारा बिल्कुल परवान पर है। मतदातागण उन प्रत्याशियों के भाग्य की फ़ैसला करने को तैयार बैठी है।