केंद्र सरकार की नौकरियों में बिहार के ‘लोहार’ जाति को मिला स्थान

ख़ुशख़बरी ! लोहार जाति को मिला हक़

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोहार समाज की दी हक !
Advertisement

अब बिहार ही नहीं, केन्द्र सरकार की नौकरियों में मिलेगा स्थान
लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में बनेगा जाति प्रमाण पत्र : सीएम 
केंद्र सरकार की नौकरियों में बिहार के ‘लोहार’ जाति को स्थान मिलने वाला है। अब लोहार जाति के वर्षों की समस्या ख़त्म होगी। जाहिर हो राज्य सरकार के आदेश के बाद अब ‘लोहार’ जाति को केंद्रीय नौकरियों में अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलने का रास्ता साफ हुआ है। नीतीश सरकार ने निर्देश जारी करते गए कहा है कि अब ‘लोहार’ जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यह आदेश अभी जारी हुआ है। लोहार जाति के लिए यह बहुत बड़ा सौगात है। इस ख़ुशख़बरी से लोहार समाज में खुशी की लहर है। बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य के सभी डीएम को इस आशय का दिशा-निर्देश जारी कर दी है। जो शीघ्र हीं जाति- प्रमाण पत्र पर स्थान पाएगा। जिससे लोहार जीति को केन्द्र सरकार की नौकरियों में काफी फ़ायदा होगा। जिससे लोहार समाज के बच्चों का भविष्य सँवरेगा और पिछड़ापन दूर होगी।
लोहार जाति के लिए मुख्यमंत्री द्वारा निर्गत आदेश पत्र 
जिससे आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इस जरीय से केन्द्र सरकार की नौकरी पाने में उन्हें सहुलियत होगी। जिससे उनके बच्चे उन्नति और समृद्धि  की ओर बढ़ेंगे। इस ऐतिहासिक पुनीत कार्य के लिए लोहार समाज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई तथा हार्दिक शुभकामनाएँ दी है।
अशोक कुमार अंज
लेखक-कवि- फ़िल्मी पत्रकार बाबू
आकाशवाणी- दूरदर्शन, पटना से अनुमोदित
इसी कड़ी में अशोक कुमार अंज, लेखक- कवि- फिल्मी पत्रकार बाबू ने सूबे के सीएम नीतीश कुमार को भर खचिया बधाई तथा शुभकामनाएँ प्रेषित किया है। सीएम नीतीश की इस पहल से लोहार समाज को बिहार ही नहीं, केन्द्र की नौकरी पाने में मजबूति मिलेगी। जिससे लोहार समाज विकसित होगा। सच, यह मौका नहीं, सुहाना अवसर मिला है। जिससे यह समाज और अधिक फले-फूलेगा।
हैमर मैन शिवू मिस्त्री 
वहीं जाने- माने हैमर मैन, हथौड़ा पुरूष शिवू मिस्त्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस हक को दिलाने के लिए हार्दिक बधाई दी है। ऐसे, चीरप्रतीक्षित हक़ का स्वप्न वर्षों बाद साकार हुआ है। जिससे इस समाज के लोगों को बले-बले होगा। अब केन्द्र के नौकरियों में होगा बले- बले, जो पहले महा मुश्किल था, अब  वह सहज हो जाएगा।

0 thoughts on “केंद्र सरकार की नौकरियों में बिहार के ‘लोहार’ जाति को मिला स्थान”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!