कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज करें चिकित्सक : आयुक्त

 कोरोना से बचने के लिए सावधान हैं लोग
Advertisement

मास्क, सैनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी का लोग कर रहे पालन


गया : आयुक्त, मगध प्रमंडल, असंगबा चुबा आओ की अध्यक्षता में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सभागार में बैठक करते हुए अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों को और अधिक सुविधा देते हुए उनके साथ आत्मीयता का व्यवहार करने का निर्देश दिया।

कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज करें चिकित्सक : आयुक्त, AnjNewsMedia, Commissioner-Asangama-Chuba-Aao-Holds-Meeting-About-Corona-Test-At-Gaya-ANMMCH
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये
कोरोना मरीजों को अच्छी चिकित्सा का दिए निर्देश : आयुक्त 

उन्होंने निर्देश दिया कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के बाहर के अच्छे-अच्छे चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध करावे ताकि मरीजों का और अधिक बेहतर इलाज हो सके।

कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज करें चिकित्सक : आयुक्त, AnjNewsMedia, Commissioner-Asangama-Chuba-Aao-Holds-Meeting-About-Corona-Test-At-Gaya-ANMMCH
चिकित्सक कोरोना मरीजों का करें  बेहतर इलाज : आयुक्त

बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि अस्पताल में पहले की अपेक्षा मरीज कम आ रहे हैं। चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना के प्रति लोग अब काफी सावधान एवं सचेत हैं।

मास्क, सैनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी का प्रयोग करके कोरोना को दूर भगाने में लगे हैं। साथ ही गया जिला में लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के कारण भी कोरोना के मरीजों में कमी आ रही है।

कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज करें चिकित्सक : आयुक्त, AnjNewsMedia, Commissioner-Asangama-Chuba-Aao-Holds-Meeting-About-Corona-Test-At-Gaya-ANMMCH
चिकित्सकों को कोरोना मरीजों के इलाज का आयुक्त दिए कई टिप्स

आयुक्त द्वारा आज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लेवल 3 वार्ड में 6 वेंटिलेटर एवं ऑक्सीजन पाइप लाइन युक्त वार्ड का उद्घाटन किया गया। इस प्रकार अब अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में 10 बेड के वेंटीलेटर कार्य करने लगे हैं।

आयुक्त द्वारा उद्घाटन के बाद वेंटिलेटर के विषय में चिकित्सकों द्वारा उन्हें विस्तार से बताया गया। साथ ही मरीज द्वारा गूगल मीट के माध्यम से चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ से चिकित्सा संबंधी जानकारी हेतु बातचीत करने के लिये उपकरण लगाया गया है, जिसका निरीक्षण आयुक्त द्वारा किया गया।

उन्होंने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती एक मरीज से इलाज की सुविधा, दवा की व्यवस्था एवं खानपान की गुणवत्ता संबंधी बात किया।

उन्होंने मरीज के अटेंडेंट के लिए बनाए गए प्रतीक्षा कक्ष का निरीक्षण करते हुए उसमें आवश्यक सुविधाएं यथा पर्याप्त कुर्सी, पेयजल, लाइट एवं अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर जगह-जगह डिस्प्ले कराने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता श्री सुरभ सुमन यादव, प्रशिक्षु (आईपीएस) श्री रौशन कुमार, अधीक्षक एवं प्राचार्य, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सहित अन्य संबंधित चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित थे।

➖@AnjNewsMedia➖

0 thoughts on “कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज करें चिकित्सक : आयुक्त”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!