कोविड-19 को हराने के लिए गया में उच्चस्तरीय समीक्षा


समीक्षा बैठक हुआ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीय 
Advertisement


गया: कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति एवं जिला स्तर पर की जा रही कार्रवाई संबंधित समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। जिसमें माननीय शिक्षा मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री श्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, माननीय कृषि पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ प्रेम कुमार, माननीय सांसद औरंगाबाद, जहानाबाद एवं गया, विधान पार्षद एवं विधायकगण उपस्थित थे।

कोविड-19 को हराने के लिए गया में उच्चस्तरीय समीक्षा, AnjNewsMedia
कोविड-19 को हराने के लिए उच्चस्तरीय समीक्षा

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित बैठक में मुख्य रूप से जिले में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति, इसके बचाव एवं सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के आलोक में माननीय द्वारा दिये गए सुझाव/मार्गदर्शन पर विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा कोविड-19 संबंधी कार्यों के बारे में विस्तार से सभी माननीय को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह बैठक रखी गई है। उन्होंने सभी संबंधित माननीय से अनुरोध किया कि आप अपने बहुमूल्य सुझाव एवं मार्गदर्शन से अवगत करावे ताकि इसमें और अधिक सुधार किया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कोरोना सैंपल जांच के बारे में बताते हुए कहा कि जिले में अब तक 34500 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें 1 जुलाई से 5 अगस्त के बीच लगभग 19000 सैंपल जांच किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि तीन माध्यमों से कोविड-19 संक्रमण संबंधि जांच किए जा रहे हैं, जिसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट, आरटी पीसीआर टेस्ट एवं ट्रू नेट के माध्यम से सैंपल जांच की जा रही है। अब तक 7 अगस्त तक 36774 सैंपल जांच की जा चुके हैं। जिले में 2673 पॉजिटिव मरीज हैं जिसमें 1870 मरीज रिकवर हो चुके हैं जो 67% है। अब तक 25 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है तथा 858 केस एक्टिव है। सबसे अधिक कोरोना के केस गया शहरी क्षेत्र एवं नगर निगम क्षेत्र में 1448, शेरघाटी 165, बोधगया 127, मानपुर 149 कोरोना के केस हैं, जो 100 केस से अधिक हैं। शेष प्रखंडों में 100 से नीचे केस हैं। जिले में सैंपल टेस्ट के बढ़ने तथा प्रभावी संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के कारण कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आई है। उन्होंने बताया कि जिनमें कोई लक्षण नहीं है उन्हें घर में आइसोलेट किया जा रहा है, परंतु जिनके पास पर्याप्त कमरा एवं शौचालय की सुविधा नहीं है उन्हें अनुमंडलीय /नगर निकाय क्षेत्र में बने इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन सेंटर में रखे जा रहे हैं।

जो मॉडरेट केस हैं उन्हें डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में रखे जा रहे हैं। ऐसे सेंटर शेरघाटी, टिकारी, यूनानी चिकित्सालय, सीएचसी महकार, इंडोर स्टेडियम गांधी मैदान में चलाए जा रहे हैं। जिन्हें कोई लक्षण नहीं है/हल्के लक्षण, उन्हें इस केंद्र में रखे जा रहे हैं। इसमें प्रत्येक बेड के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है।

सीरियस केस जिनमे कोरोना के लक्षण/ कोरोना संबंधित गंभीर बीमारी है उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में वर्तमान में 25 वेंटीलेटर चालू हैं। एल 3 वार्ड में 352 बेड, एल2 वार्ड में 240 बेड हैं। एल 2 के सभी वार्ड में ऑक्सीजन के पाइप लाइन लगे हैं। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में स्थापित नियंत्रण कक्ष के बारे में माननीय को बताया कि नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सभी मरीजों के साथ अलग-अलग संपर्क स्थापित कर उनसे इलाज, दवा, भोजन, सफाई व्यवस्था, पारा मेडिकल स्टाफ द्वारा की जा रही कार्यों के बारे में जानकारी ली जा रही है, ताकि मरीजों को कोई परेशानी ना हो साथ ही मरीजों की समस्याओं की भी जानकारी ली जा रही है। जिले में मास्क पहनने, समाजिक दूरी अपनाने संबंधी लोगों को प्रेरित एवं जागरूक किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने सभी माननीय से अनुरोध किया कि अगर आप सबका सहयोग एवं मार्गदर्शन मिले तो और अधिक प्रभावी तरीके से कोविड-19 से संबंधि कार्यों को किया जा सकता है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संबंधित माननीय द्वारा सुझाव एवं मार्गदर्शन दिया गया।

जिले के माननीय प्रभारी मंत्री श्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण संबंधी समस्त प्रशंसनीय कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने जांच में तेजी लाने, लोगों को मास्क पहने हेतु प्रेरित करने, मोबाइल वैन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जांच कार्य को बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में जिले में और अधिक प्रभावी ढंग से मरीजों का इलाज होगा।

माननीय कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि हमारे पदाधिकारी, चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी बड़ी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं। कोरोना से लड़ने में जिलाधिकारी की सराहनीय भूमिका है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सभी लोग मास्क पहने, सामाजिक दूरी का अनुपालन करें तभी हम कोरोना की लड़ाई जीत सकते हैं।

माननीय सांसद औरंगाबाद द्वारा सुझाव दिया गया कि टिकारी में लॉकडाउन पर और अधिक प्रभावी सख्ती की जरूरत है। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में डॉक्टर को और अधिक एक्टिव होने का सुझाव दिया। हेल्थ वर्कर काफी अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने प्राइवेट अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा कोरोना के अलावा अन्य मरीजों को भी ठीक से इलाज नहीं करने के बारे में शिकायत किया।

माननीय सांसद जहानाबाद द्वारा बोधगया की जांच में तेजी लाने तथा सख्ती बरतने का सुझाव दिया। उन्होंने चिकित्सकों से कोविड-19 के मरीजों के साथ मानवता का व्यवहार करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा अच्छे कार्य करने की बात कही।

माननीय सांसद गया द्वारा अच्छे काम करने हेतु जिलाधिकारी को बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि हमारे चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी पूरी तरह सतत प्रयत्नशील हैं। जांच की प्रक्रिया बहुत अच्छा है।

माननीय विधायक वजीरगंज द्वारा बताया गया कि कंट्रोल रूम बहुत अच्छा से कार्य कर रहा है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कोरोना से बचाने हेतु अच्छा कार्य किया जा रहा है साथ ही आयुक्त मगध प्रमंडल गया द्वारा की जा रही कार्यों कि भी उन्होंने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मरीज के पास डॉक्टर जाकर इलाज करें, इसे सुनिश्चित किया जाए।

माननीय विधायक शेरघाटी द्वारा शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया ताकि मरीजों का और अधिक प्रभावी ढंग से इलाज हो सके।

माननीय विधायक टिकारी द्वारा सुझाव दिया गया कि टिकारी में मोबाइल वैन द्वारा कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने तथा गांव के हाट/बाजार में सैंपल जांच कार्य नियमित रूप से चलाई जाए।

माननीय विधायक बाराचट्टी द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे-छोटे बाजार में सैम्पल जांच को जरूरी बताते हुए कहा कि मोबाइल वैन के माध्यम से बाराचट्टी क्षेत्र में सैंपल जांच कराई जाए।

माननीय विधान पार्षद डॉक्टर संजीव श्याम द्वारा बताया गया कि कोविड-19 से संबंधित की जा रही सभी व्यवस्था ठीक है। पीपीई कीट की संख्या को बढ़ाने, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के वार्ड में सीसीटीवी लगाने, लोगों को मास्क पहने तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन कराने का सुझाव दिया। उन्होंने दूध एवं सब्जी बेचने वाले, राशन तथा किराना दुकानदारों की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से कराने का सुझाव दिया।

माननीय विधान पार्षद तनवीर अख्तर ने बताया कि बैंक, देहाती बाजार में मास्क पहनने, सामाजिक दूरी तथा अस्पताल में सफाई और अच्छी तरह कराने का सुझाव दिया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला स्तर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक, उपाधीक्षक, प्राचार्य, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

➖AnjNewsMedia➖

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!