कोविड-19 टीकाकरण का प्रभावी अभियान

 वजीरगंज प्रखंड के सेविका/सहायिका द्वारा टीकाकरण कार्य में कोताही बरतने के कारण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, वजीरगंज से स्पष्टीकरण

Advertisement

गया : जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित बैठक का आयोजन कर गया जिले में सफलतापूर्वक टीकाकरण अभियान को और अधिक प्रभावी तरीके से आयोजित करने का निर्देश दिया गया।

             बैठक में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो टीका लेने वाले कर्मी उस दिन सत्र स्थल पर टीका लगाने नहीं पहुंचे हैं वे अगले दिन टीका लगाने संबंधी संस्थान पर अवश्य जाएं, परंतु यह सुविधा मात्र 02-03 दिन के लिए ही दी जा रही है। अपने कर्मियों को टीकाकरण हेतु संबंधित कार्यालय के प्रधान एवं स्थानीय पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे। 

             वजीरगंज प्रखंड के सेविका/सहायिका द्वारा टीकाकरण कार्य में कोताही बरतने के कारण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, वजीरगंज से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया। 

             आज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के कुछ प्रमुख चिकित्सकों ने टीका लिया और अपील किया कि अस्पताल के सभी चिकित्सक टीका ले ताकि स्वास्थ्य कर्मी के बीच अच्छा संदेश जाए। इस सप्ताह बृहस्पतिवार एवं शनिवार को ही टिका लगेगा। अगले सप्ताह से मात्र सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को ही टीका लगाया जाएगा। *टीकाकरण से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु 1095 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।* 

             बैठक में अपर समाहर्ता, श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्ता लोक शिकायत श्री नरेश झा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अधीक्षक एएनएमएमसीएच, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!