खेलो इंडिया का नीमचकबथानी में आयोजन

गया : खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत शांति एवं विकास के लिए जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन गांधी मैदान के हरिहर सुब्रह्मणियम स्टेडियम में 15 एवं 16 जनवरी को किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत गया जिला के सभी प्रखंडों में 10 दिसंबर 2018 से 8 जनवरी 2019 तक खेलो इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नीमचक बथानी प्रखंड में 100 मीटर का दौड़ मे बालक में प्रथम शैलेश कुमार, द्वितीय सुभाष कुमार एवं तृतीय शिवम कुमार एवं बालिका में प्रथम नीतू कुमारी, द्वितीय अंशु प्रिया, 200 मीटर का दौड़ बालक में प्रथम राकेश कुमार, द्वितीय चिंटू कुमार, बालिका में प्रथम चांदनी कुमारी, द्वितीय नीलम कुमारी, तृतीय आरती कुमारी, 400 मीटर का दौड़ में बालक में प्रथम अजय कुमार, द्वितीय लालेश कुमार, तृतीय आशुतोष कुमार एवं बालिका में प्रथम आरती कुमारी, द्वितीय सपना कुमारी, 800 मीटर का दौड़ में बालक में प्रथम गुलफाम खान, द्वितीय करण कुमार, तृतीय रोहित कुमार एवं बालिका में प्रथम प्रतिमा कुमारी, 
Advertisement
लंबी कूद में बालक में प्रथम अमित राज, द्वितीय रवि कुमार एवं बालिका में प्रथम प्रियंका कुमारी, द्वितीय सलोनी कुमारी, गोला फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम राहुल कुमार, द्वितीय करण कुमार, तृतीय अमित कुमार एवं बालिका वर्ग में प्रथम तनु कुमारी, द्वितीय काजल कुमारी रही। 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!