CM के उद्घाटन के बाद
आज अनंत चतुर्दशी से गयाजी में शुरू हुआ 15 दिवसीय पितृपक्ष महासंगम2022
गयाजी में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला आज से हुआ शुरू
पिंडदानियों का पहुंचने का सिलसिला जारी
![]() Advertisement
|
After the inauguration of CM |
गयाजी : आज (अनंत चतुर्दशी) आज से गयाजी में शुरू हुआ 15 दिवसीय पितृपक्ष महासंगम। 15 दिनों तक चलेगा यह पितृपक्ष। पितृपक्ष विश्व प्रसिद्ध मेला है। जिसे राजकीय मेला का दर्जा हासिल है। इस दौरान पिंडदानी अपने पितरों- पूर्वजों को करते हैं पिंडदान ! जलार्पण ! तर्पण। जाहिर हो पितृपक्ष महासंगम 9 सितंबर से अगले 25 सितंबर तक चलेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में पिंडदानियों का आने का सिलसिला जारी हो चुका है।
![]() |
पिंडदान : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला आज से शुरू |
पितृपक्ष महासंगम के पहले ही दिन बड़ी संख्या में गयाजी पहुंचे पिंडदानी अपने पूर्वजों को पिंडदान, तर्पण देकर उनकी मोक्ष की प्राप्ति की कामना किया। ताकि पितरों को सद्गति मिल सके। और घर- परिवार में सुख- समृद्धि की बढ़ोत्तरी हो, प्रभु श्रीहर- श्रीहरि, देवाधिदेव भगवान विष्णु से आध्यात्मिक नगरी गयाजी में ऐसी कामना की।
![]() |
जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से पिंडदानियों के लिए व्यापक व्यवस्था |
गया जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से पिंडदानियों के लिए व्यापक व्यवस्था किया गया है। उनके आवासन के लिए गया गाँधी मैदान में टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है। पहली बार पिंडदानियों के लिए टेंट सिटी की व्यवस्था किया गया है। पिंडवेदियों सहित गयाजी सजाधजा है। पिंडदानी इस बार नवनिर्मित गयाजी डैम के पावन- पवित्र जल में जलांजलि- तर्पण कर करेंगे। ऐसी सुविधा नीतीश सरकार द्वारा मुहैया कराई गई है। जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है।
#PitruPakshaMahasangam2022 #Gayaji
![]() |
डीएम त्यागराजन ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण |
गया में पितृपक्ष मेले की शुरुआत हो चुकी है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर लगभग सभी तैयारियां को पूर्ण कर ली गयी है। पितृपक्ष के दौरान लाखों लोग गया आते है। जो अपने पितरों के मोक्ष की प्राप्ति के लिए तर्पण करते हैं। उन सभी यात्रियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी वेदी स्थल, सभी सरोवरो, सभी आवासन स्थल के समीप आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न एसेंशियल विभागों का शिविर भी लगाया गया है ताकि देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को किसी चीज की जरूरत पड़ने पर संबंधित शिविर द्वारा तुरंत रिस्पॉन्ड किया जा सके।
![]() |
पिंडवेदियों का डीएम त्यागराजन ने किया निरीक्षण |
उक्त परिपेक्ष में जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा रामशिला वेदी स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने रामशिला कुंड के समीप बने विभिन्न शिविरों का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग के शिविर के निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों तथा कर्मियों का ड्यूटी चार्ट प्रदर्शित नहीं रहने पर उपस्थित चिकित्सक तथा स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी को फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दिया कि 24 घंटे के अंदर जितने भी शिविर पितृपक्ष मेला के अवसर पर बनाए गए हैं सभी शिविरों में ड्यूटी चार्ट प्रदर्शित करवाना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात उन्होंने रेंडमली एक एक कर जरूरी दवाओं की उपलब्धता का अवलोकन किया। दवा के एक्सपायरी डेट का अवलोकन भी किया। निरीक्षण के क्रम में उपस्थित लोकल व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि संध्या एवं रात्रि के दौरान लाइट की भरपूर व्यवस्था नहीं है जिसके कारण यात्रियों को परेशानी हो सकती है। जिला पदाधिकारी ने प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत शाखा को निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर रामशिला तालाब तथा अन्य सभी तालाबों को जांच करते हुए पर्याप्त संख्या में रोशनी की व्यवस्था रखें ताकि यात्रियों को कहीं कोई दिक्कत ना मिले।
![]() |
डीएम त्यागराजन ने किया निरीक्षण |
निरीक्षण के दौरान रामशिला तालाब के ऊपरी परिसर में आयरन रॉड से बैरिकेडिंग किए हुए स्थल के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ आयरन रॉड टूटे हुए हैं जिससे थोड़ी बहुत दुर्घटना होने का डर बना रहता है। जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त गया नगर निगम को निर्देश दिया कि वेरीकेटिंग में प्रयोग किए गए आयरन रॉड को मरम्मत करावे ताकि यात्रियों को दिक्कत ना हो।
निरीक्षण के क्रम में रामशिला वेदी स्थल में प्रतिनियुक्त जोनल पदाधिकारी को सख्त हिदायत दिया कि यदि इस वेदी स्थल में कहीं कोई समस्या रहती है तो तुरंत संबंधित विभाग से संपर्क करते हुए मामले को निवारण करें।
![]() |
टेंट सिटी ! पिंडदानियों का आवासन स्थल |
- ● पितृपक्ष मेला में विभिन्न राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों के आवासन सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार तथा पर्यटन विभाग द्वारा टेंट सिटी का निर्माण किया गया
- ● मंत्री पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला पदाधिकारी गया द्वारा संयुक्त रूप से सभी 3 टेंट सिटी का फीता काट कर किया उद्घाटन
- ● टेंट सिटी में यात्रियों को मिलेगा निशुल्क आवासन
- ● पितृपक्ष मेला के अवसर पर पहली बार बनाया गया है टेंट सिटी
- ● सभी टेंट सिटी गांधी मैदान में ही बनाया गया, ताकि देश-विदेश के यात्री इसका भरपूर लाभ उठा सकें
- ● गांधी मैदान में बने सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी का भी माननीय मंत्री तथा जिला पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया
![]() |
टेंट सिटी का उद्घाटन किये पर्यटन मंत्री सर्वजीत साथ में हैं डीएम त्यागराजन |
जिले में इस वर्ष पहली बार पितृपक्ष मेला के दौरान तीर्थ यात्रियों की निःशुल्क के साथ साथ मेला क्षेत्र एवं रेलवे स्टेशन को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क आवासन की सुविधा हेतु गांधी मैदान परिसर में 03 टेंट सिटी का निर्माण किया गया, जिसका उद्घाटन आज मंत्री पर्यटन विभाग बिहार सरकार श्री कुमार सर्वजीत, जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम, उप विकास आयुक्त तथा सहायक समाहर्ता द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
मंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिले के जिला पदाधिकारी, जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी, पर्यटन विभाग के तमाम अधिकारी बधाई देते हुए कहा कि जिले में पहली बार पितृपक्ष के मौके पर टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी जिले के तमाम अधिकारी दिन-रात कड़ी मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं जिससे पूर्ण आशा है कि देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को इस वर्ष पितृपक्ष मेला के दौरान कहीं कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ तीर्थयात्री अमीर तबके के होते हैं कुछ गरीब भी होते हैं। अमीर तबके के लोग बड़े-बड़े होटल में आवासन करते हैं परंतु गरीब तबके के पिंडदानि जैसे तैसे आवासन करते हैं। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार, पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा निशुल्क टेंट सिटी का निर्माण करवाया गया।
उन्होंने जिले के तमाम पत्रकारों से भी अनुरोध किया कि यदि कोई पिंडदानी कही भी सड़क पर या अन्य जगह पर सोते हुए मिलते हैं तो अनिवार्य रूप से प्रशासन को बताएं, प्रशासन की मदद करें।
गांधी मैदान में टेंट सिटी में निशुल्क आवासन हेतु विभिन्न स्तरों से प्रचार-प्रसार भी करवाया जा रहा है ताकि बढ़-चढ़कर तीर्थयात्री यहां निशुल्क आवासन कर सकें। टेंट सिटी के व्यवस्थाओं का लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है। सभी अधिकारी घूम घूम कर शौचालय टॉयलेट साफ सफाई इत्यादि का जायजा लिया जा रहा है। पुरुष तथा महिला के लिए सेपरेट अलग-अलग शौचालय टॉयलेट सेट बनाया गया है।
स्नानागार भी पर्याप्त संख्या में बनाए गए हैं। यात्रियों के सामान को सुरक्षित रखने के लिए भी विशेष लॉकर की व्यवस्था रखी गई है ताकि यात्री निर्भीक होकर पिंडदान करने जा सकेंगे। पेयजल की भी पूरी व्यवस्था रखी गई है। मच्छर के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए नगर निगम तथा पर्यटन विभाग हर रोज सैनिटाइज के साथ-साथ फागिंग की भी व्यवस्था रखी गई है। इन सभी व्यवस्थाओं से यह साबित होगा कि बिहार सरकार तथा पूरा जिला प्रशासन तीर्थ यात्रियों के स्वागत हेतु समर्पित है। उनकी हर एक छोटी से छोटी समस्या का ऑन द स्पॉट निवारण करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक टेंट सिटी 500 यात्रियों की क्षमता का बनाया गया है, जिसमें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रखी गयी है। टेंट सिटी में एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं जिससे सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। टेंट सिटी में 24 घंटे पावर बैकअप, 8 घंटे के पालियों में सिक्योरिटी गार्ड की प्रतिनियुक्ति, पर्याप्त सफाई व्यवस्था, पेयजल हेतु आर ओ वाटर, पर्याप्त डस्टबिन, यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त स्थानों पर साइनेज लगवाए गए हैं। टेंट सिटी में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे, वीआईपी लॉन्ज, 50-50 टॉयलेट सेट, रिसेप्शन एरिया, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, सेल्फी प्वाइंट तथा ड्रोन के माध्यम से सिक्योरिटी संधारित किया जाएगा। इन सभी के अलावा और भी विभिन्न व्यवस्थाएं अच्छे एवं सुसज्जित तरीके से रखी जाएगी।
जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने कहा कि टेंट सिटी पूरी तरह निशुल्क आवासन स्थल है। यात्रियों की सुविधा हेतु निशुल्क आवासन हेतु बिहार सरकार तथा पर्यटन विभाग द्वारा टेंट सिटी बनवाया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अभियंता को निर्देश दिया कि विभिन्न तीर्थयात्री तर्पण करने जाने के दौरान अपने सामान को आवासन स्थल पर ही छोड़ देते हैं, जिसके कारण उनकी सामानों का चोरी ना हो इसके लिए विशेष व्यवस्था रखी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टेंट सिटी में सेफ्टी काउंटर लॉकर के साथ बनाए तथा टोकन सिस्टम के माध्यम से यात्रियों का सामान सिक्योर रखने की भी व्यवस्था रखी गई है।
उन्होंने कहा कि टेंट सिटी के समीप मे आई हेल्प यू ( may I help you) काउंटर भी बनाया गया है तथा वहां रहने वाले यात्रियों से जानकारी लेने के लिये रजिस्टर मेंटेन रखने की व्यवस्था रखी गई है ताकि पता चल सके कि कौन से यात्री कितने दिनों तक टेंट सिटी में ठहरे हैं।
इसके उपरांत सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित प्रदर्शनी का भी मंत्री पर्यटन विभाग तथा जिला पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी के निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने मंत्री को बताया कि सरकार की जितने भी विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, उन सभी योजनाओं को तीर्थ यात्रियों की जानकारी हेतु प्रदर्शनी के रूप में प्रदर्शित कराया गया है ताकि देश-विदेश से आने वाले यात्री बिहार सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत हो सकेंगे।
➖ANJnewsMEDIA