गया के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी को स्थानांतरित होने से बचाने की मांग
गया जिला सहित बिहारवासियों में भारी आक्रोश
गया : ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी(ओटीए) गया को देहरादून स्थानांतरित करने के केंद्र सरकार के निर्णय का विरोध करेंगे बिहारवासी।
पत्रकारअंज: गया ओटीए के स्थानांतरण का भरी विरोध |
इधर फिर केंद्रीय रक्षा मंत्रालय एवं सेना के आला अधिकारियों द्वारा फिर देश का तीसरा, बिहार का इकलौता, गया के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी को बंद कर, इसे आई, एम ए देहरादून में शिफ्ट करने तथा यहां उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद कानपुर से सिख लाइट इंफेंट्री रेजिमेंट सेंटर को लाने हेतु लगातार केंद्र, राज्य सरकार से चर्चा अंतिम चरण में है, जिससे बिहारवासियों में भारी आक्रोश है।
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठू, अशोक सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, कुमार जितेंद्र, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, मो नवाब अली, मो अजहरुद्दीन,प्रो विश्वनाथ कुमार, सुरेन्द्र मांझी, विनय कुमार सिन्हा, आदि ने
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठू |
कहा कि ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया के बंद करने की बाते वर्षों पहले आने पर संघर्ष समिति के बैनर के तले लगातार आंदोलन के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री के द्वारा ऐसा नहीं करने की घोषणा एवम् पत्र जारी होने के उपरांत संघर्ष समिति आंदोलन बंद कर दिया था, परंतु आज के प्रमुख दैनिक अखबारों में छपी खबर के अनुसार ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया को बंद करने के लिए सेंट्रल कमांड के जे ओ सी लेफ्टिनेंट जनरल आई एस घुमन दो दिवसीय दौरे पर आज गया पहुंच रहे है, इससे पहले 17 फरवरी को दानापुर छावनी में मौजूद मध्य भारत एरिया के जे ओ सी लेफ्टिनेंट जनरल एस मोहन भी गया पहुंचे हुए है, तथा इनकी बिहार गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अमीर सुभानी के साथ इस संबंध में मुलाकात भी हुई है।
स्थानांतरण का विरोध |
नेताओ ने कहा की ऐसी सूचना मिलते ही संघर्ष समिति आज केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी को एक विस्तृत ज्ञापन भेज कर ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया को बंद करने के बजाय , इसके वृहद परिसर में उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद कानपुर से सिख लाइट इंफेंट्री रेजिमेंट सेंटर को लाकर स्थापित करने की मांग की है, ताकि अन्य राज्यो की तुलना में बिहार में कम पड़ रहे सैन्य संस्थानों की कमी को पूरा किया जा सके।
यहां सम्बंधित वीडियो भी देखिये :-
नेताओ ने कहा की संघर्ष समिति इस निर्णय के खिलाफ पूर्व की भांति सभी लोगो के सहयोग से आंदोलन शुरू करेगी।
केंद्रीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह को भेजा विस्तृत ज्ञापन
साहसिक ज़ज्बे की प्रतीक ! गया ओटीए के प्रेरणा स्तम्भ |
सेवा में,
श्री राजनाथ सिंह जी,
माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री,
भारत सरकार, नई दिल्ली।
विषय – ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, गया को बिना बंद किए, सिख लाइट इंफेंट्री रेजिमेंट सेंटर फर्रुखाबाद, कानपुर उत्तर प्रदेश को गया बिहार में लाने के संबंध में।
महाशय,
अपरयुक्त विषय के संबंध में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी बचाओ संघर्ष समिति आपका ध्यान निम्लिखित बिंदुओं पर आकृष्ठ करना चाहती है –
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भेजा ज्ञापन |
1. सन् 2011 में देश का तीसरा ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना अतिप्राचीन एवम् अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गया शहर में सेना सेवा कोर केंद्र (उत्तर) को बेंगलुरु स्थानांतरित कर किया गया था।
2. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया जो बिहार का एकमात्र देहरादून एवम् चेन्नई के बाद सेना के उच्च अधिकारियों के ट्रेनिंग अकादमी है, जिसे बंद कर देहरादून में शिफ्ट करने के सेना मुख्यालय के निर्णय से बिहारवासियों में भारी आक्रोश है।
3. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया के स्थापना के समय तत्कालीन केंद्रीय रक्षा मंत्री एके एंटनी ने बताया था कि यह देश का सबसे बड़ा अकादमी होगा, जिसमें 750 अधिकारियों की ट्रेनिंग देने की व्यवस्था होगी, शुरू में यहां 250 तक कैडेडस की ट्रेनिंग भी हुई , परंतु बाद में कम संख्या होने लगी, जिसे आधार बना कर अब इस बिहार के इकलौता अकादमी को देहरादून सिफ्ट करने का निर्णय लिया जा रहा है।
4. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया के बंद होने की बाते जब से शुरू हुई, तब से संघर्ष समिति के साथ, साथ बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, सभी राजनीतिक दलों के लोग, बिहार के सांसद, विधायक, सभी सामाजिक संगठनों, छात्र, युवा, एवम् आमजन इसका विरोध कर रहे हैं, तथा आपके द्वारा भी पत्र जारी कर इसे बंद नहीं करने कि घोषणा भी की गई थी, परंतु अब फिर इसे बंद कर, यहां सिख लाइट इंफेंट्री रेजिमेंट सेंटर फर्रुखाबाद कानपुर उत्तर प्रदेश को लाने की बाते हो रही है।
5. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया का कैंपस बहुत बड़ा है, जिसमें इसके साथ, साथ सिख लाइट इंफेंट्री रेजिमेंट सेंटर फर्रुखाबाद को आसानी से स्थापित किया जा सकता,जिससे बिहार में बहुत कम सैन्य संस्थानों की भी भरपाई होगी।
6. बिहार का गया एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शहर है, जहां रेल, सड़क, वायु तीनो मार्गो की बेहतर सुविधा के साथ, साथ रक्षा मंत्रालय के हजारों एकड़ भूमि भी खाली है, जहां आसानी से कई सैन्य संस्थानों को स्थापित किया जा सकता है।
7. गया में बिहार का पहला दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (रक्षा मंत्रालय के 350 एकड़ जमीन में), डी आर डी ओ, अाई अाई एम, आदि उच्च शिक्षण संस्थान है, इसलिए यहां से ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी को हटाना किसी दृष्टिकोण से न्याय संगत नहीं है।
8. बिहार की जनता देश के अन्य राज्यो की तुलना में सबसे ज्यादा केंद्रीय टैक्स का भुगतान करती है, परंतु अन्य राज्यो की तुलना में यहां काम केंद्रीय संस्थान है, और जो भी पहले से यहां स्थापित है, उन्हें भी एक, एक कर दूसरे जगह स्थानांतरित किया जा रहा है।
9. गया विश्व पर्यटन मानचित्र पर होने तथा भगवान विष्णु एवम् बुद्ध की स्थली होने से यहां प्रति वर्ष लाखो, लाख की संख्या में लोग देश, विदेश से आते है, तथा देश का सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने वाला गया ही है, परंतु जब से गया में सेना के संस्थानों की स्थापना हुई तब से गया को पर्यटन, जलवायु सुधार में काफी सुविधा हो रही है।
अतः श्रीमान से विनम्र निवेदन है कि देश का तीसरा, बिहार का इकलौता, ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया को बिना बंद किए, इसके विशाल परिसर में उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से सिख लाइट इंफेंट्री रेजिमेंट सेंटर को ला कर गया में स्थापित करने की कृपा करे, ताकि बिहार में कम पड़ रहे सैन्य संस्थानों की पूर्ति भी की जा सके।
सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित
भवदीय,
विजय कुमार मिठू
( संयोजक )
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी बचाओ संघर्ष समिति, गया, बिहार।
लेफ्टिनेंट जनरल आई एस घुमान परम विशिष्ट सेवा मेडलए अति विशिष्ट सेवा मेडलए जनरल ऑफिसर कमांडिंगइन. चीफ मध्य कमान ने अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया का दौरा किया
गया : लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमान परम विशिष्ट सेवा मेडल अति विशिष्ट सेवा मेडल जनरल ऑफिसर कमांडिंगइन. चीफ मध्य कमान ने अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया का आज 19 फरवरी 2021 को दौरा किया।
लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमान ने किया ओटीए गया का दौरा |
जनरल ऑफिसर ने लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी शौर्य चक्र विशिष्ट सेवा मेडल समादेशक अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया एवं अन्य स्टाफ अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण एवं प्रशासनिक मुद्दों पर विमर्श किया। जनरल ऑफिसर ने ठोस उपाय के जरिए कोविड19 की चुनौतियों का सामना करते हुए प्रशिक्षण को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए सभी कर्मियों की प्रशंसा की।
उन्होंने अकादमी के स्टाफ से मुखातिब हुए एवं प्रशिक्षुओं के बेहतर प्रशिक्षण देने एवं भविष्य के नेतृत्वकर्त्ता को बेहतर रूप से तैयार करने हेतु अकादमी के स्टाफ के सतत कठोर श्रम बेहतर समर्पण एवं लगाव की सराहाना की।
– प्रस्तुति : अंज न्यूज़ मीडिया
– Presentation- Anj News Media