Advertisement
सेमिनार : गया की आध्यात्म चिंतन और संगीत की इतिहास
18 जुलाई को सेमिनार का आयोजन
18 जुलाई को सेमिनार
|
गया : बोधगया में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन 18 जुलाई को संध्या साढे चार बजे आयोजित होगी। सेमिनार का विषय है ‘गया की आध्यात्म चिंतन और संगीत की इतिहास’। सेमिनार में जाने- माने संगीत और आध्यात्म के मर्मज्ञ शिरकत करेंगे। उक्त ससेमिनार महाबोधि सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के सभागार में होना है, जिसकी पूरी तैयारी जारी है। व्यापक पैमाने पर गया का आध्यात्म और संगीत की इतिहास पर गहन चिंतन- विमर्श किया जायेगा। उक्त आयोजन में कई मीडिया पार्टनर शामिल हैं। जिसमें NUJ(I) की मुख्य भूमिका है।