गया केंद्रीय कारा में छापेमारी

केंद्रीय कारा, गया में डीएम- एसएसपी ने की छापेमारी
Advertisement

*उपकारा शेरघाटी में भी छापेमारी*

जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा के नेतृत्व में, छापेमारी के लिए बनायी गयी संयुक्त टीम के साथ, आज पूर्वाह्न 7:00 बजे केंद्रीय कारा, गया में रेड किया गया, केंद्रीय कारा के सभी वार्डों की गहन छानबीन की गई।
गया केंद्रीय कारा में छापेमारी
गया केंद्रीय कारा में छापेमारी किये डीएम- एसएसपी
छानबीन के क्रम में महिला वार्ड संख्या 21 में महिला कॉन्स्टेबल पूनम कुमारी एवं प्रभावती कुमारी की उपस्थिति में 01 स्टेपलर, 01 नेल कटर, 04 स्वेटर बुनने वाला कुरूष, 01 ताश पत्ता, 03 ब्लेड प्राप्त हुआ है। जिसके उपरांत संबंधित पर कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।
रेड में नगर पुलिस अधीक्षक श्री मंजीत, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर श्री सत्येंद्र कुमार गुप्ता, गया, नगर डीएसपी श्री राजकुमार साह, प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता अमृता एवं चांदनी, अंचलधिकारी, सदर, बेलागंज एवं बोधगया, सिविल लाइन थाना, मेडिकल थाना एवं विष्णुपद थाना के थानाध्यक्ष, साथ ही 20 महिला एवं 50 पुरुष कांस्टेबल शामिल थे।
गया केंद्रीय कारा में छापेमारी
गया केंद्रीय कारा

जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में शेरघाटी उपकारा में पूर्वाह्न 6:00 बजे एसडीओ शेरघाटी श्री उपेंद्र पंडित तथा एसडीपीओ शेरघाटी श्री रवीश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। उपकारा के सभी वार्डों की गहन तलाशी ली गई। गंडक वार्ड की तलाशी में एक सिम रहित मोबाईल बरामद किया गया है। छापेमारी के लिए बनायी गयी संयुक्त टीम में थाना अध्यक्ष शेरघाटी,थानाध्यक्ष आमस,अंचलाधिकारी शेरघाटी एवं एवं 25 पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!