गया कोर्ट Tiranga | (District Legal Services Authority) – [गया में तिरंगा की अलख] – {तिरंगा@जागरूकता} – AnjNewsMedia

हर- घर तिरंगा जागरूकता

गया कोर्ट Tiranga | (District Legal Services Authority) - [गया में तिरंगा की अलख] - {तिरंगा@जागरूकता} - AnjNewsMedia
हर- घर में फहरेगा तिरंगा 

गया : जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया के अध्यक्ष सह प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र सिंह ने आजादी के 75 वें वर्ष पूरा होने पर मनाए जा रहे हैं अमृत महोत्सव के तहत जिले में इसे अभूतपूर्व व यादगार बनाने के उद्देश्य से कई दिशा निर्देश जारी किए हैं।

Advertisement

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राधिकार सह सचिव अंजू सिंह ने बताया है कि जिला जज द्वारा सभी न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने स्तर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा मुहिम को बढ़ाएं एवं अपने स्तर से लोगों को अभियान को शानदार तरीके से मनाने के लिए प्रेरित करें।

गया कोर्ट Tiranga | (District Legal Services Authority) - [गया में तिरंगा की अलख] - {तिरंगा@जागरूकता} - AnjNewsMedia
अब फहरेगा घर- घर तिरंगा  

उन्होंने अधिवक्ता संघ से भी अपील किया है कि वे हर घर तिरंगा मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, तथा उनके पास आने वाले वादकारियों को भी इस मुहिम में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।

सभी पैनल अधिवक्ताओं, पारा विधिक स्वयं सेवकों, कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे पूरे जिले में घर-घर तिरंगा मुहिम के प्रति लोगों को जागरूक करें।

गया कोर्ट Tiranga | (District Legal Services Authority) - [गया में तिरंगा की अलख] - {तिरंगा@जागरूकता} - AnjNewsMedia
तिरंगा की शान ! तिरंगामय हो रहा गया जिला

प्राधिकार से जुड़े लोगों को आजादी के महत्व एवं आजादी की प्राप्ति में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के प्रति जागरूक करेंगे ताकि लोगों को आजादी के महत्व एवं कीमत दोनों का एहसास हो, तथा आजादी के बाद देश की प्रगति और सफर पर लोग गर्व महसूस करें। और आजादी के हर पर्व को धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाएं।

Pls Watch The Link- Click Here :- Tiranga Asamaan Mein || Tricolor in the sky || Magahi Song || Magahi Lyric || Author Ashok Kumar Anj | Pls Watch

प्राधिकार सचिव ने बताया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जागरूकता तथा विधिक अधिकारों से अवगत कराने के लिए पूरे जिले में व्यापक अभियान चलाया गया था। जिसका परिणाम काफी सार्थक व सराहनीय रहा है। प्राधिकार ने हर घर तिरंगा मुहिम से जुड़ने के लिए जिलेवासियों से अपील किया है।


– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!