गया गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह

जिले में अमन शांति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में आम नागरिकों का सहयोग अपेक्षित : मंत्री
Advertisement


मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति/जन-जाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समाज के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु बी.पी.एस.सी. (पी.टी) उतीर्ण करने पर 50 हजार रूपये तथा सिविल सेवा (पी.टी) उतीर्ण करने पर एकमुश्त 1 लाख रूपये प्रदान किया जा रहा : मंत्री वर्मा


गया : 70वें गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयोजन गया के गांधी मैदान अवस्थित हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में किया गया।
इस मौके पर कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, मंत्री शिक्षा एवं विधि विभाग, बिहार सरकार सह गया जिला के प्रभारी मंत्री द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। इसके पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा जवानों की सलामी ली। उन्होंने जिलावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि *ज्ञान एवं मोक्ष की पावन भूमि को नमन करते हुए आज 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, मैं सभी जिलावासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ।
इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ० राजेन्द्र प्रसाद, पं० जवाहर लाल नेहरू, संविधान के रचयिता डॉ० भीमराव अम्बेदकर, डॉ० राममनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाष नारायण स्व0 अनुग्रह नारायण सिंह, जगदेव प्रसाद, सुखदेव प्रसाद वर्मा, सरदार मुतुफुर रहमान, राय बागेष्वरी प्रसाद, भट्टू महतो, अमृत महतो, शहीद शक्ति कुमार, फीदा हुसैन, उपेन्द्र नाथ वर्मा एवं गनौरी महतो के साथ देश के वीर सपूतों, स्वतंत्रता सेनानियों, विशेषकर इस जिले के महान विभूतियों तथा अपने प्राणों की आहुति देकर स्वतंत्रता दिलाने वाले अन्य सभी अमर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
आज इस पावन राष्ट्रीय त्योहार के अवसर पर मुझे यह कहते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि हमारा गया जिला देश और राज्य के विकास के साथ कदम के कदम मिलाते हुए समग्र विकास की ओर अग्रसर है।
जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था के क्षेत्र में लगातार प्रयासरत होकर जिले में अमन शांति बनाये रखने के साथ साथ साम्प्रदायिक सौहार्द कायम किया गया है। पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर नकेल कसा जा रहा है, अपराधियों की गिरफ्तारियाँ हो रही है। जिले में अमन शांति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में आम नागरिकों का सहयोग भी अपेक्षित है।
पूजा, दर्शन एवं अपने पितरों के तर्पण हेतु गया एवं बोधगया में लाखों लोग एवं पर्यटक प्रतिवर्ष आते हैं। गया को अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए हृदय योजना के अंतर्गत तीव्र गति से कार्य किये जा रहे हैं। बिहार अकेला राज्य है जहाँ आम जनता की समस्या का निराकरण निर्धारित अवधि में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत किया जा रहा है। भूमि विवाद के निराकरण हेतु प्रत्येक शनिवार को अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के द्वारा थाना में संयुक्त बैठक की जा रही है।
वामपंथ, उग्रवाद एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने एवं उनका सर्वांगीण विकास के लिए लगातार सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक-सह-स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जिलाधिकारी के नेतृत्व में किया जा रहा है। बिहार देश का पहला राज्य है जहां मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत सभी परिवारों को स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बिजली, पक्की नाली एवं उनके घर तक पक्की गली की सुविधा मुहैया कराने हेतु वार्ड स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु 4 लाख रूपये का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है।
कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को भाषा, कंम्प्यूटर एवं उनके व्यवहार में कुशलता लाने हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही बेरोजगार युवकों को रोजगार तलाषने हेतु मुख्यमंत्री निश्चय सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत उन्हें दो वर्षों तक प्रति माह एक हजार रूपये की सहायता भत्ता दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराने हेतु मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत सवारी गाड़ी के क्रय हेतु अधिकत्म एक लाख रूपये या वाहन मुल्य का आधा, जो अधिक हो उपलब्ध कराया जा रहा है। शिक्षा की सुविधा प्रदान करने हेतु जिला में इंजिनियरिंग कॉलेज, जी०एन०एम० कॉलेज एवं पॉलेटेक्निक कॉलेज खुलवाएँ गया है। अनुमंडल स्तर पर ए०एन०एम० कॉलेज एवं प्रखंड स्तर पर आई०टी०आई० कॉलेज खुलवाया गया है। स्वास्थ सेवाओं मे लगातार वृद्धि की जा रही है। खासकर महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ सुधार हेतु आयरन फोलिक एसिड का खुराक प्रत्येक बुधवार को दिया जा रहा है। बच्चों के स्वास्थ सुधार हेतु खसरा एवं रूवैला बिमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। समाज में महिलाओं की स्थिति में व्यापक सुधार लाने के उद्देष्य से बाल विवाह- दहेज प्रथा उन्मुलन एवं शराबबंदी अभियान चलाया गया है। लेकिन इसमें आम जनता का सहयोग अपेक्षित है। सरकार किसानों को हरसंभव मदद कर रही है। तृतीय कृषि रोड मैप के अंतर्गत कृषि के विकास पर बिहार में कुल 1 लाख 74 हजार करोड़ रूपये व्यय किये जाएंगे। जिले के विकास के लिए सभी विभागों के माध्यम से अनेक योजनाएॅं चलायी जा रही है। खाद्य सुरक्षा योजना को प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है। जरूरतमंदों को विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत् अच्छादित करते हुए प्रतिमाह पेंशन उपलग्ध कराया जा रहा है। दिव्यांगों को सहाय्य उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है। 
आर्थिक रूप से पिछडे लोगों को सस्ते दाम पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत गया जिला के लाखों परिवारों को गैस कनेक्शन दिया गया है। उजाला योजना के अंतर्गत सस्ते दर पर एलईडी बल्ब दिया जा रहा हैं।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बिहार के बेटियों को संरक्षण, स्वास्थ, शिक्षा और स्वावलंगन के लिए उनके जन्म से स्नातक की पढ़ाई तक 54 हजार 1 सौ रूपये की सहायता प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति/जन-जाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समाज के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु बी.पी.एस.सी. (पी.टी) उतीर्ण करने पर 50 हजार रूपये तथा सिविल सेवा (पी.टी) उतीर्ण करने पर एकमुश्त 1 लाख रूपये प्रदान किया जा रहा है।
सतत् जिवीकोपार्जन योजना के अंतर्गत शराब एवं ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में पारंम्परिक रूप से जुड़े अत्यंत निर्धन एवं अनुसूचित जाति/जन-जाति के चिह्नित परिवारों को जिवीकोपार्जन हेतु परिसंपति खरीदने के लिए 60 हजार से 1 लाख रूपये तक का निवेश राशि उपलब्ध करायी जा रही है।

बिजली की सेवा का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। आज शहरी क्षेत्र में औसतन 24 घंटे एवं ग्रामीण क्षेत्र में औसतन 18 से 20 घंटे तक बिजली की आपूर्ति की जा रही है। हमें सभी निहित स्वार्थों से उपर उठ कर राज्यहित में कार्य करना होगा। इसके लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। सभी नौजवानों, किसानों एवं समाज के सभी वर्गां के सहयोग एवं अपनी क्षमता पर विश्वास के बल पर हम एक मजबूत एवं विकसित राज्य के रूप में अपनी पहचान कायम कर सकेंगे। साथ ही अपनी अस्मिता की पहचान बना सकेंगे।
इसी विश्वास के साथ अपने नागरिकों के कल्याण तथा राज्य एवं राष्ट्र के विकास के लिए सतत् प्रयत्नशील रहने का संकल्प लेते हैं। गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर एक बार पुनः आप सबों को बहुत सारी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।* इसके पूर्व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह, उप पुलिस महानिरीक्षक, मगध प्रक्षेत्र श्री विनय कुमार, आयुक्त मगध प्रमंडल गया सुश्री टी एन बिंधेश्वरी द्वारा परेड की सलामी ली गई। इस अवसर पर गया के माननीय सांसद श्री हरि मांझी एवं स्वतंत्रता सेनानी श्री विष्णु देव नारायण सिंह उपस्थित थे। मंत्री द्वारा स्वतंत्रता सेनानी विष्णु देव नारायण सिंह को शॉल देकर सम्मानित किया गया तथा परेड में उम्दा प्रदर्शन के लिए सीआरपीएफ को प्रथम, महिला दंगा नियंत्रण टुकड़ी को द्वितीय, महिला बीएमपी टुकड़ी को तृतीय स्थान प्रदान किया गया तथा इनके ग्रुप लीडर को माननीय मंत्री द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
साथ ही बिहार सेफ, bmp4, दंगा नियंत्रण दल पुरुष, डीएपी, गृह रक्षा वाहिनी, डब्लू सी सी 27, स्काउट एंड गाइड और क्रेन स्कूल के बैंड के टीम लीडर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर कुल 12 विभागों द्वारा झांकी निकाली गई। जिसमें ग्रामीण विकास विभाग की झांकी को प्रथम स्थान, आईसीडीएस की झांकी को द्वितीय स्थान तथा कृषि एवं नगर निगम के संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्रदान किया गया। इसके अलावा नेहरू युवा केंद्र, जन समाधान रथ, शिक्षा विभाग एवं साक्षरता द्वारा अक्षर आंचल योजना एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर, प्राण गया द्वारा श्री विधि जलवायु अनुकूल कृषि पर, अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय द्वारा बैंड पार्टी, कृषि विभाग आत्मा द्वारा स्काईमेट एवं मौसम के प्रभाव से बचाव के साथ नई तकनीकी के माध्यम से उन्नत किस्म की कृषि के लिए किसानों को जागरूक करने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा खसरा रूबैला टीकाकरण एवं आयुष्मान भारत पर, उत्पाद विभाग द्वारा शराब बंदी पर, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा मनरेगा लोहिया स्वच्छ भारत पर मुर्गी चेक डैम, निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप अभियान के अंतर्गत ईवीएम वीवीपैट के प्रति लोगों की जागरूकता, लोक शिकायत निवारण द्वारा विहित प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करने पर झांकी निकाली गई। कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक जन संपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!