गया : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर मतदाताओं, प्रत्याशियों एवं आमजनों के सुविधा हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष में तीन हेल्पलाइन नंबर का संस्थापन कराया गया है, जो इस प्रकार है- 0631-2225759/2222253 एवं 2222259
साथ ही विधानसभावार हेल्पलाइन नंबर की भी व्यवस्था की गई है, ताकि संबंधित मतदाता, प्रत्याशी एवं आमजन संबंधित विधानसभा के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क स्थापित कर निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यदि निर्वाचन संबंधी कोई शिकायत है तो इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से बता सकते हैं। उनके कॉल को संधारित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। विधानसभावार हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार है-
225- गुरुआ वि0स0क्षेत्र के लिए *0631-2220056*
226-शेरघाटी वि0स0क्षेत्र के लिए
*0631- 2220050*
227- इमामगंज वि0स0क्षेत्र के लिए *0631-2220059*
228- बाराचट्टी वि0स0क्षेत्र के लिए *0631-2220061*
229- बोधगया वि0स0क्षेत्र के लिए *0631-2220067*
230- गया शहर वि0स0क्षेत्र के लिए *0631-2220073*
231- टिकारी वि0स0क्षेत्र के लिए *0631-2220074*
232-बेलागंज वि0स0क्षेत्र के लिए *0631-2220063*
233-अतरी वि0स0क्षेत्र के लिए *0631-2220071*
234-वजीरगंज वि0स0क्षेत्र के लिए *0631-2220064*
➖प्रस्तुति ➖AnjNewsMedia