मौत पर सड़क जाम,
प्रशासन की पहल से हटा जाम
Advertisement
Advertisement
वजीरगंज सीओ ब्रजेन्द्र कुमार ने बताया की उनके परिवार को मुआवजे के तौर पर बीस हजार रूपया नकद दिया गया तथा दाह संस्कार के लिए तीन हजार रूपया नकद प्रदान किया गया
Breaking News ~ गया : जिले के वजीरगंज के काजीबिगहा में सड़क जाम। सड़क हादसे में गाँव के हीं अर्जून यादव की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीण ने बीती रात से ही सड़क जाम किये हुए हैं। आमजनों को आवाजाही में हो रही है भारी परेशानी। प्रशासन जाम हटाने के लिए प्रयासरत। गया जिले के वजीरगंज के काजीबिगहा में 12 घंटे से सड़क जाम है। ज्ञात हो टेम्पू ने अर्जून यादव नामक व्यक्ति को सड़क पार करते वक़्त अपने चपेट में ले लिया था। जिसके वजह से अर्जून यादव की मौत हो गई। इसी हादसे को लेकर आक्रोशितजनों ने सड़क पर उतर कर सड़क जाम कर दिया। लगी सड़क जाम को पुलिस प्रशासन हटवाने की कोशिश में जुटी है। वजीरगंज कैंप के डीएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि जाम हटाने की कोशिश किया जा रहा है। मृतक के परिजन को सरकारी मुआवज़े के तौर पर सरकारी राशि दी जाएगी। वहीं मौके पर वजीरगंज बीडीओ तथा सीओ दल-बल के साथ तैनात हैं। पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से लगी है जाम हटाने के लिए, ताकी आमजनों को परेशानी ना झेलना पड़े। वजीरगंज सीओ ब्रजेन्द्र कुमार ने बताया की उनके परिवार को मुआवजे के तौर पर बीस हजार रूपया नकद दिया गया तथा दाह संस्कार के लिए तीन हजार रूपया नकद प्रदान किया गया। जिसके उपरांत सड़क जाम हटा और वाहनों का आवागमन आरम्भ हुआ।
सड़क जाम में फँसे वाहन, आमजन परेशान, आवाजाही बाधित |