आज की ताजा खबरें : ‘गया पुलिस’ | ‘पेंशन अदालत’
News Presentation |
गया पुलिस के द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है,
इस क्रम में दिनांक 09.03.2023 कोः-
01.कोतवाली थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में दिलीप पाण्डेय, पे0 कृष्णा पाण्डेय, सा0 धामी टोला 2. हिमसागर कुमार पे0 डोमन चौरसिया सा0 झीलगंज नई गोदाम थाना कोतवाली, जिला गया को 0.75 ली0 विदेशी शराब एवं एक बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे कोतवाली थाना काण्ड संख्या 185/23 दि0 09.03.2023 धारा 30(ए)बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
02.चेरकी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में दीपक कुमार पे0 रामजतन चौधरी सा0 प्रमोद दास गुप्ता नगर 2.सकुन्तला देवी उर्फ भगवतीया पति लखन चौधरी सा0 करमाडाव दोनों थाना चेरकी, जिला गया को 50 ली0 महुआ शराब एवं टेम्पु -01 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे चेरकी थाना काण्ड संख्या 249/23 दि0 09.03.2023 धारा 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
03.बोधगया थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में प्रकाश कुमार पे0 रामाशीष यादव 2.अजय कुमार पे0 स्व0 सिजुड़ी चौधरी 3.सिकन्द्र आलम पे0 स्व0 मो0 शफीक उद्वीन 4.राहुल कुमार पे0 गोपाल मालाकार 5. राकेश कुमार पे0 नरेश प्रसाद 6. सुबोध कुमार पे0 स्व0 राजदेव यादव 7. अशोक कुमार पे0 श्यामदेव यादव 8. राजभजन कुमार पे0 सुरजदेव यादव सभी सा0 पंचहट्टी थाना बोधगया जिला गया को 0.4 ली0 विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे बोधगया थाना काण्ड संख्या 248/23 दि0 09.03.2023 धारा 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
04.बुनियादगंज थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना पर 05 ली0 देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध मेबुनियादगंज थाना काण्ड संख्या 79/23 दि0 09.03.2023 धारा 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
होली के झुमटा में pistal लहराना युवक को पड़ा महगा : हुई गिरफ्तारी
होली जश्न में Pistal लहराने वाला युवक हुआ गिरफ्तार |
सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) : पटना में 17 मार्च 2023 को ‘पेंशन अदालत’ का आयोजन
पटना : सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), पटना में 17 मार्च 2023 को सुबह दस बजे से ‘पेंशन अदालत’ का आयोजन किया जाएगा।
सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, पटना के उप-कमांडेंन्ट (मंत्रालयिक) रनवीर सिंह ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति सशस्त्र सीमा बल से सेवानिवृत हुए है एवं पेंशनभोगी है और पेंशन या पेंशन की बकाया राशि के भुगतान से सम्बंधित कोई शिकायत है, तो वे आवेदन एवं सम्बंधित दस्तावेजों (दो प्रति) के साथ जैसे पी0पी0ओ0, बैक पासबुक की फोटोकॉपी (जिसमें पेंशन का भुगतान होता है) आदि उल्लेखित दस्तावेज दिए गए अधोलिखित स्थान पर समाधान हेतु आने आ सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अगर किसी भी कारण से पेंशन अदालत में भाग लेने में सक्षम नहीं है, तो अपनी शिकायत पत्र को इस पते पर पोस्ट कर सकते है – महानिरीक्षक कार्यालय, सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, कर्पुरी ठाकुर सदन, तीसरी मंजिल, आशियाना-दीघा रोड, राजीव नगर थाना के नजदीक, पटना-800025 (बिहार) एवं मोबाईल नंबर 9431820711.
उन्होंने बताया कि अन्तिम पी0पी0ओ0 की सुस्पष्ट प्रति निम्नलिखित पते पर दस्तावेज सबूत के साथ संलग्न किया जा सकता है। साथ ही फैक्स संख्या 0612-2565452 पर अपनी शिकायत भी जमा करा सकते है या ईमेल आईडी- telecom1.ssbptn@nic.in पर भेज सकते हैं ।
-ANJ NEWS MEDIA