गया पितृपक्ष || Shradh Paksha | [पंडों की लापरवाही से पिंड वेदियाँ बदहाल] – Updates न्यूज़, DM | – (Pitru Paksha) – AnjNewsMedia

जिलाधिकारी ने किया बदहाल वेदियों का निरीक्षण

गयावाल पंडों की लापरवाही से वेदियाँ उपेक्षित
Advertisement

धर्म नगरी के धार्मिक पिंडवेदियाँ विकास से वंचित ! डीएम चिंतित

गया पितृपक्ष | Shradh Paksha | [पंडों की लापरवाही से पिंड वेदियाँ बदहाल] - Updates न्यूज़, (Pitru Paksha) - AnjNewsMedia
बदहाल पिंड वेदियों को देखकर डीएम त्याग हुए चिंतित !
आखिर क्या करते हैं पंडाजी, क्यों है उपेक्षित
शायद,पंडाजी लापरवाह हो गए हैं,उसी का यह नतीजा है

गया : पितृपक्ष मेला की तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने आज धर्मारण्य, मतंगवापी एवं सरस्वती वेदी का निरीक्षण किया।

धर्मारण्य वेदी निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर में अवस्थित प्याऊ को ठीक कराने का निर्देश पीएचईडी को दिया गया साथ ही मंदिर परिसर से निर्मित शौचालय की ओर निकलने वाली रास्ता पर स्लोपिंग (पीसीसी से) कर इसकी ढलाई कराने का निर्देश नगर परिषद बोधगया को दिया गया।

उन्होंने शौचालय के निरीक्षण के दौरान उसकी साफ सफाई एवं मरम्मत करवाने का निर्देश पीएचइडी के अभियंता को दिया। बताया गया कि कुल 6 टॉयलेट यहां हैं, सभी को फंक्शनल करवाया जा रहा है।

गया पितृपक्ष | Shradh Paksha | [पंडों की लापरवाही से पिंड वेदियाँ बदहाल] - Updates न्यूज़, (Pitru Paksha) - AnjNewsMedia
बदहाल पिंड वेदियों को देखकर डीएम हुए दुखी

मंदिर परिसर के बगल में पड़े कचरे के ढेर को देखकर वहां के कचड़ा की साफ सफाई का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में पानी की कमी को दूर करने के लिए कुल 15 नल का पॉइंट्स लगाया गया है, जहां से यात्री पानी का प्रयोग कर सकेंगे।

उपस्थित मंदिर के पुजारी तथा पंडा समाज के पुरोहित द्वारा बताया गया कि पितृपक्ष के तृतीय तिथि के दिन अर्थात इस प्रतिपक्ष मेला के 13 सितंबर को अत्यधिक संख्या में तीर्थयात्री धर्मारण्य, मतंगवापी एवं सरस्वती वेदी में तर्पण हेतु आते हैं।

जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि 13 सितंबर को और अधिक व्यापक रूप में संबंधित व्यवस्थाएं को दुरुस्त रखें ताकि तीर्थयात्री गया जिला तथा बोधगया का बेहतर छवि लेकर वापस लौटे।

गया पितृपक्ष | Shradh Paksha | [पंडों की लापरवाही से पिंड वेदियाँ बदहाल] - Updates न्यूज़, (Pitru Paksha) - AnjNewsMedia
पंडाजी लापरवाह हो गए,उसी का नतीजा बदहाली

उन्होंने नगर परिषद बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इन संबंधित वेदियों में पर्याप्त एलइडी स्ट्रीट लाइट लगवाएं तथा जो खराब स्ट्रीट लाइट हैं उन्हें मरम्मत करवाएं इन संबंधित वेदियों में बेहतर प्रकाश की व्यवस्था रखें। साफ सफाई का उत्तम प्रबंध रखे। साफ सफाई में कही कोई कोताही न बरतें।

उन्होंने मंदिर के पीछे अवस्थित मोहाने नदी का निरीक्षण किया तथा वहां पर नदी के किनारे बेहतर तरीके से स्लोपिंग बनवाने का निर्देश दिया ताकि धार्मिक अनुष्ठान करने में सहूलियत हो।

गया पितृपक्ष | Shradh Paksha | [पंडों की लापरवाही से पिंड वेदियाँ बदहाल] - Updates न्यूज़, (Pitru Paksha) - AnjNewsMedia
बदहाल पिंडवेदियों को देख डीएम त्याग हुए चिंतित

उन्होंने मंदिर परिसर के बाहर वाहन पार्किंग स्थल के समीप खाली पड़े भूखंड को अच्छे तरीके से समतल करवाने का निर्देश दिए ताकि वाहनों का पड़ाव सही ढंग से कराया जा सके।

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया तथा थानाध्यक्ष बोधगया को निर्देश दिए कि आपस में समन्वय करते हुए पार्किंग के लिए चिन्हित भूमि को जांच करें यदि कहीं अतिक्रमण है तो उसे अतिक्रमण मुक्त करावे। 

मतंगवापी वेदी के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि यहां कुल 2 शौचालय हैं तथा चार और अतिरिक्त की आवश्यकता है। जिला पदाधिकारी ने पीएचईडी के अभियंता को निर्देश दिया कि शौचालय की मरम्मत तथा नए शौचालय का निर्माण एवं विभिन्न नल के पॉइंट को मरामति का कार्य तेजी से करवा लें।

साथ ही एक अतिरिक्त पानी टंकी मुहैया करावे ताकि पानी की कोई कमी यात्रियों को नही हो सके।  मंदिर के सामने के तालाब की सफाई कराने तथा टूटे हुए चाहरदिवारी के स्थल को मरम्मत कराने का निर्देश  दिया गया। 

गया पितृपक्ष | Shradh Paksha | [पंडों की लापरवाही से पिंड वेदियाँ बदहाल] - Updates न्यूज़, (Pitru Paksha) - AnjNewsMedia
गया का वर्षों से बदहाल पिंडवेदियां

सरस्वती वेदी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बोधगया से सरस्वती वेदी स्थल आने वाले सड़क को दुरुस्त करवाने का निर्देश दिए। सरस्वती वेदी होते हुए दुर्गेश्वरी जाने हेतु निर्माणाधीन पुल निर्माण द्वारा निर्माणाधीन पुल को तेजी से निर्माण कराने का निर्देश दिए। उपस्थित अभियंता द्वारा बताया गया कि अक्टूबर 2022 तक पुल निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अक्टूबर माह तक हर हाल में पुल का निर्माण कार्य पूर्ण करावे ताकि बौद्ध महोत्सव के दौरान पर्यटक बोधगया से इसी पुल होते हुए सीधे डुंगेश्वरी जा सके। 

यह पुल निर्माण होने से डुंगेश्वरी जाना और काफी आसान हो जाएगा। काफी कम समय में ही पर्यटक बोधगया से सरस्वती वेदी होते हुए डुंगेश्वरी पहुंच सकेंगे।

गया पितृपक्ष | Shradh Paksha | [पंडों की लापरवाही से पिंड वेदियाँ बदहाल] - Updates न्यूज़, (Pitru Paksha) - AnjNewsMedia
जर्जर पिंडवेदियों को देख दुखी हुए डीएम त्यागराजन !
आखिर पंडाजी, क्या करते हैं, उनकी कोई जिम्मेवारी नहीं
सिर्फ जिला प्रशासन के भरोसे ! पंडाजी 
पंडाजी लापरवाह हो गए, ऐसे काम नहीं चलेगा?

सरस्वती वेदी स्थल के समीप हृदय योजना के तहत बनाए गए विश्राम स्थल को हैंड ओवर लेने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया को दिया ताकि तेजी से मरम्मत कराते हुए बैठने योग्य बनाया जा सके साथ ही किसी कर्मी को देख रेख हेतु प्रतिनियुक्त भी रखें।


– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!