गया पुलिस के द्वारा जिला में अवैध खनन ,परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारीयों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है
इसी क्रम मेंः-
01. दिनांक.17.02.2023 को डोभी थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन, कर ओवरलोडिंग बालु का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु थाना को निर्देशित किया गया।
डोभी थाना के द्वारा इस सूचना पर अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के विरूद्ध थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान अभियुक्त 01.परमानंद तिवारी 02.विवेकानंद तिवारी दोनो पे0 श्याम लाल तिवारी सा0 कटरा थाना डमंडगंज जिला मिर्जा पुर (उत्तरप्रदेश) को बालू लदा हुआ 01 ट्रक के साथ गिरफतार किया गया है और इस संबंध में डोभी थाना अंतर्गत भा0द0वि0 की धारा,379/411 एवं 56(1) (2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के अधीन प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाइ की जा रहा है।
02. दिनांक.17.02.2023 को गुरूआ थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन, कर ओवरलोडिंग बालु का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु थाना को निर्देशित किया गया।
गुरूआ थाना के द्वारा इस सूचना पर अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के विरूद्ध थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान अभियुक्त 01 प्रमोद कुमार यादव पे0 ईश्वर यादव सा0 वगाडी थाना परैया जिला गया को बालू लदा हुआ 01 ट्रैक्टर के साथ गिरफतार किया गया है और इस संबंध में गुरूआ थाना काण्ड सं0 82/23 दि 17.02.2023 अंतर्गत धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1) (2) बिहार खनिज समानुदान अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के अधीन प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाइ की जा रहा है।
03. दिनांक.17.02.2023 को खिजरसराय थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन, कर ओवरलोडिंग बालु का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था।
इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु थाना को निर्देशित किया गया। खिजरसराय थाना के द्वारा इस सूचना पर अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के विरूद्ध थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान बालू लदा हुआ 02 ट्रैक्टर बरामद किया गया है और इस संबंध में खिजरसराय थाना काण्ड सं0 77/23 दि 17.02.2023 अंतर्गत धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1) (2) बिहार खनिज समानुदान अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के अधीन प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाइ की जा रहा है।
गया पुलिस के द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री भण्डारण, परिवहन शराब तस्करों शराब व्यवसायियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मेंः-
01.दि 17.02.2023 को गया पुलिस को गुप्त सुचना मिली की फतेहपुर थानान्तर्गत अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है। इस सुचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त 01सुरज कुमार पे0 ओमप्रकाश गुप्ता 02.कुन्दन प्रसाद केशरी दोनो सा0 अरसाढ विगहा थाना नवादा जिला नवादा
को विदेशी शराब 41.30 ली0 गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे फतेहपुर थाना काण्ड संख्या 125/23 दि0 17.02.2023 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
02.दि 17.02.2023 को गया पुलिस को गुप्त सुचना मिली की बाॅकेबाजार थानान्तर्गत अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है। इस सुचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त 01.राजेश चौधरी पे0 चन्द्रदेव चौधरी सा0 डेल्हो थाना बाॅकेबाजार जिला गया को महुआ शराब 07 ली0 गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे बाॅकेबाजार थाना काण्ड संख्या 49/23 दि0 17.02.2023 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
03.दि 17.02.2023 को गया पुलिस को गुप्त सुचना मिली की चंदौती थानान्तर्गत अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है। इस सुचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त 01 उर्मिला देवी
पे0 स्व0 समुह माॅझी 02.चिंता देवी पे0 सुरेश माॅझी दोनो सा0 वहादुर विगहा थाना चंदौती जिला गया को महुआ शराब 40 ली0 गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे चंदौती थाना काण्ड संख्या 116/23 दि0 17.02.2023 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
04.दि 17.02.2023 को गया पुलिस को गुप्त सुचना मिली की टिकारी थानान्तर्गत अवैध शराब परिवहन, बिक्री किया जा रहा है। इस सुचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त 01.मुन्ना कुमार
पे0 शंकर यादव सा0 विरवल विगहा थाना बेलागंज जिला गया को देशी शराब 20 ली0 एव एक बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे टिकारी थाना काण्ड संख्या 111/23 दि0 17.02.2023 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
05 .दि 17.02.2023 को गया पुलिस को गुप्त सुचना मिली की फतेहपुर थानान्तर्गत अवैध शराब परिवहन, बिक्री किया जा रहा है। इस सुचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान विदेश शराब 144 ली0 एवं एक कार बरामद किया गया। इस संबंध मे थाना फतेहपुर काण्ड संख्या 127/23 दि0 17.02.2023 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
06. .दि 17.02.2023 को गया पुलिस को गुप्त सुचना मिली की मुफसिल थानान्तर्गत अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है। इस सुचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान देशी शराब 50 ली0 बरामद किया गया। इस संबंध मे थाना मुफसिल काण्ड संख्या 211/23 दि0 17.02.2023 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
07.दि 17.02.2023 को गया पुलिस को गुप्त सुचना मिली की अतरी थानान्तर्गत अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है। इस सुचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान दिेशी शराब 05 ली0 बरामद किया गया। इस संबंध मे थाना अतरी काण्ड संख्या 72/23 दि0 17.02.2023 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
– AnjNewsMedia Presentation