*एनडीए के उम्मीदवार विजय तथा महागठबंधन के प्रत्याशी जीतन*
Advertisement
गया लोकसभा क्षेत्र से जदयू के विजय और हम के जीतन में चुनावी घमासान। चुनावी अखाड़े में दोनों प्रत्याशी ज़ोर आज़माईश में जुटे हैं। चुनावी तापमान के साथ हीं प्रचार का भी पारा चढ़ गया है। देखना है आमने- सामने की टक्कर में कौन प्रत्याशी सफलता पाते हैं। एनडीए के प्रत्याशी हैं विजय कुमार तथा महागठबंधन के उम्मीदवार हैं जीतनराम माँझी।
प्रत्याशी:एनडीए के विजय-महागठबंधन के जीतन
|