ईद उल-फितर को लेकर विधि व्यवस्था
शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासनिक ब्रीफिंग
Advertisement
Advertisement
ईद को लेकर शांति व्यवस्था की प्रशासनिक तैयारी |
गया : प्रभारी जिलाधिकारी मोहम्मद बलागुद्दीन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री मंजीत कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में ईद उल फितर 2019 के अवसर पर विधि व्यवस्था से संबंधित संयुक्त ब्रीफिंग की गयी। बैठक में बताया गया कि धार्मिक स्थलों यथा मस्जिदों, ईदगाहों तथा वैसे स्थान जहां ईद की नमाज अदा की जाती है उनकी सुरक्षा की पूरी जवाबदेही संबंधित थानाध्यक्ष पर होगी। वे वैसे सभी स्थानों की पहचान करेंगे जहां ईद की नमाज अदा की जाती है। नवाज अदा करने के दिन के एक दिन पहले सभी थानाध्यक्ष अपने स्तर से संवेदनशील स्थानों पर आवश्यकतानुसार पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे एवं रात्रि में वैसे स्थानों पर चौकसी बरतेंगे तथा लगातार गस्ती करेंगे। अलविदा के नमाज के दिन भी विशेष निगरानी एवं सतर्कता की आवश्यकता है, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाए जाने वाले अफवाह पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त रूप से भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे एवं ऐसे संवेदनशील गांव /मोहल्ले की पहचान कर शांति समिति का गठन अपनी उपस्थिति में करा लेंगे तथा उपद्रवियों को पहचान कर उनके विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई अभिलंब प्रारंभ करना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी ऐसे अति संवेदनशील स्थानों की पहचान कर अपनी उपस्थिति में शांति समिति का गठन कराएंगे एवं दोनों संप्रदाय के लोगों के बीच आपसी सौहार्द बनाने हेतु आवश्यक समन्वय स्थापित करेंगे। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर 5 जून 2019 को पूर्वाह्न 5:00 बजे तक निश्चित रूप से स्थान ग्रहण कर लेंगे तथा ईद के नमाज अदा किए जाने के 2 घंटे तक बने रहेंगे विशेष परिस्थिति में प्रतिनियुक्त की तिथि 5 जून या 6 जून अथवा आगे भी बनी रह सकती है।
बैठक में सिविल सर्जन गया को निर्देश दिया गया कि ईद पर्व के अवसर पर आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था हेतु जयप्रकाश नारायण अस्पताल, प्रभावती अस्पताल तथा जिला अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तीन पालियों में चिकित्सकों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। जिला अग्नि शाम पदाधिकारी को कहा गया कि वे फायर फाइटिंग यूनिट का एक दस्ता की प्रतिनियुक्ति जिला नियंत्रण कक्ष में करना सुनिश्चित करेंगे ताकि कहीं अप्रिय घटना की सूचना पाए जाने पर तुरंत फायर ब्रिगेड की वाहन उपलब्ध कराया जा सके। साफ सफाई के संदर्भ में नगर आयुक्त, नगर निगम को निदेश दिया कि अलविदा के नवाज एवं ईद पर्व के दिन पूरे शहर में साफ सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे साथ ही यदि कहीं नमाज अदा करने वाले स्थान पर जलजमाव हो तो इसे भी हटवा ना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक श्री मंजीत कुमार ने निदेश दिया कि गया शहर, टेकारी, शेरघाटी एवं नीमचक बथानी में सभी संबंधित थानाध्यक्षों द्वारा 24 घंटे सघन पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। पेट्रोलिंग के लिए थाना जीप का ही उपयोग किया जाएगा। बैठक में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि सभी मस्जिदों के पास पर्याप्त संख्या में पानी के टैंकर मुहैया कराएं। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, प्रभारी गोपनीय शाखा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, संबंधित पदाधिकारी एवं सभी थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित थे।