गया में एनडीए तथा महागठबंधन के प्रत्याशी का 25 मार्च को नामांकन*
*नामांकन के साथ हीं चुनावी अखाड़े में उतरेंगे उम्मीदवार*
38- गया, सुरक्षित, लोकसभा से प्रथम चरण में होने वाले 17वीं लोकसभा आम निर्वाचन2019 के विभिन्न राजनैतिक पार्टियों द्वारा घोषित प्रत्याशियों का नामांकन 25 मार्च को होगा।
गया सुरक्षित लोकसभा से जेडीयू की टिकट से चुनाव लड़ेंगे विजय कुमार माँझी तथा
गया सुरक्षित लोकसभा से महागठबंधन में हम की टिकट से चुनाव लड़ेंगे विधायक जीतनराम माँझी। उक्त दोनों प्रत्याशी 25 मार्च को गया समाहरणालय, गया में ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिषेक सिंह के पास अपना- अपना नामांकन दाखिल करेंगे। प्रथम चरण के प्रत्याशियों में चुनावी पारा चढ़ने लगा है। नामांकन की तैयारी ज़ोरों पर है। नामांकन के साथ हीं भाग्य आज़माने चुनावी अखाड़े में उतरेंगे उम्मीदवार।