गया में कोरोना राहत बचाव शुरू

बेसहारा लोगों को बंटा खाद्यान्न- पैकेट
Advertisement

वैश्विक महामारी Covid 19 नोवेल कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के लिए 14 अप्रैल 2020 तक किये गए लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद, निर्धन, बेसहारा लोगों के सहायतार्थ गया शहर के डॉ राजकुमार प्रसाद ने 10 पैकेट डीपीएस दुग्गल के *श्री संजीव कुमार* ने 100 तथा सिद्धार्था कंपैशन ट्रस्ट एंड कल्याण परिवार बोधगया ने 100 पैकेट खाद्यान्न, जो पांच-पांच किलोग्राम के हैं, उपलब्ध कराया है, जिसका वितरण कराया जा रहा है।
जिला कल्याण पदाधिकारी गया तथा जिला खनन पदाधिकारी गया के नेतृत्व में विभिन्न इलाकों के जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया।
गया में कोरोना राहत बचाव शुरू, AnjNewsMedia
गया में कोरोना राहत बचाव शुरू हो गया है
उल्लेखनीय है कि इस विषम परिस्थिति में निर्धन बेसहारा एवं जरूरतमंदों के लिए पांच पांच किलोग्राम के खाद्यान्न पैकेट सहायतार्थ जो भी इच्छुक व्यक्ति वितरण करवाना चाहते हैं वह जिला प्रशासन के जिला नियंत्रण कक्ष पर सूचित कर सकते हैं। सामग्री का उठाव एवं वितरण जिला प्रशासन के वाहन एवं कर्मी के माध्यम से करवाया जा रहा है।
इच्छुक व्यक्ति जिला नियंत्रण कक्ष, गया के दूरभाष संख्या 0631 2222 253, 7004544037, 8709229312 एवं 7779919741 पर कॉल कर सूचित सकते हैं, इसके लिए उन्हें सामग्री उठाव के लिए समय एवं स्थान की जानकारी देनी होगी।
– अशोक कुमार अंज, लेखक- पत्रकार

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!