12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 18 हाई रिस्क पर्सन का ट्रेस
Advertisement
कोविड से संबंधित प्राप्त सैंपलो को कल से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में तीन शिफ्ट में लैब टेक्नीशियन को लगाकर कराया जायेगा जांच
गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श हेतु बैठक आयोजित किया गया। बैठक में सहायक समाहर्ता सौरभ सुमन यादव द्वारा बताया गया कि कोविड से संबंधित प्राप्त सैंपलो को कल से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में तीन शिफ्ट में लैब टेक्नीशियन को लगाकर जांच कराया जाएगा।
कोविद-19 को हराने के लिए जिलाप्रशासन अलर्ट डीएम अभिषेक सिंह ने की बैठक, चिकित्स्कों को दिए ठोस टिप्स |
जिलाधिकारी ने अधीक्षक एवं प्राचार्य अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल को निर्देश दिया कि कोरोना से मृत हुए व्यक्तियों के लिए एक कमिटी बनाएं, वह कमिटी उन सभी मृत व्यक्तियों का पूरी विवरणी तैयार करेंगे। उन्हें क्या बीमारी थी, ऑक्सिजन लेबेल क्या था, क्या क्या ट्रीटमेंट किया गया, क्या क्या दवा दिया गया इत्यादि, उन सभी विवरणी के साथ मंगलवार को संबंधित कमिटी के सदस्य बैठक में उपस्थित होंगे।
बैठक में वरीय उप समाहर्ता अमित पटेल द्वारा बताया गया कि12 पॉजिटिव मरीजों में से 18 हाई रिस्क पर्सन को ट्रेस किया गया तथा संबंधित व्यक्तियों में से कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग में 241 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट से जांच किया जा चुका है।
बैठक में बताया गया कि रैपिड एंटीजन किट से जो व्यक्ति जांच करा रहे हैं उनमें से कुछ व्यक्तियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। जिला कंट्रोल रूम के माध्यम से कई बार उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। जिलाधिकारी ने वैसे संबंधित व्यक्तियों की सूची संबंधित अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। संबंधित अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष वैसे व्यक्तियों से 24 घंटे के अंदर ट्रेस कर, कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के जांच कराने वाले व्यक्ति यदि अपना मोबाइल नंबर एवं एड्रेस सही नहीं देंगे तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार द्वारा बताया गया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों को लगातार मेडिसिन का किट उपलब्ध कराया जा रहा है।
बैठक में बताया गया कि कोरोना के अब तक 81602 सैंपल की जांच की गई है, अब तक 3500 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं तथा 2776 व्यक्ति रिकवर हुए। जिले में कुल 691 एक्टिव केस है।
बैठक में नगर आयुक्त गया नगर निगम सावन कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, सहायक समाहर्ता सौरभ सुमन यादव, अधीक्षक एवं प्राचार्य अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल, अपर समाहर्ता मनोज कुमार सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
-@AnjNewsMedia-
Excellent Work
Essential lockdown up to 31.08.2020 due to spread corona virus in Bohar State.Saryu Mistry
What can administrators do as long as the common people are not concerned about it?