गया में चुनाव की तैयारी जोरों पर : डीएम

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु जिला/ विधानसभा स्तर पर निर्वाचन कार्य से संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। इस प्रशिक्षण में सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, जिला स्तर पर गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, विधानसभा स्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों/सेक्टर पदाधिकारी/पीसीसीपी/मतदान कर्मियों/मतगणना कर्मियों एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों तथा अभ्यर्थियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाना है। 

Advertisement

गया में चुनाव की तैयारी जोरों पर : डीएम, AnjNewsMedia, Election2020, Gaya DM
बिहार विधानसभा की तैयारी में जुटे डीएम अभिषेक ! 
पदाधिकारियों को दिए कई जरूरी टिप्स 


बिहार राज्य में पहली बार M3 मॉडल के ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन से मतदान संपन्न कराने की पूरी प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी होना आवश्यक है। इस कार्य हेतु निर्वाचन कार्य में भाग लेने वाले सभी कर्मियों को ईवीएम/वीवीपैट मशीन का व्यापक रूप से हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दिया जाना अति आवश्यक है। गया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, अभिषेक सिंह ने सभी संबंधित पदाधिकारियों/ कर्मियों को निर्देश दिया है कि दिनांक-18 अगस्त, 2020 से 29 अगस्त, 2020 तक चलने वाले विभिन्न ज़िला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अचुत रूप से भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।

कोविड-19 के आलोक में प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षणार्थी द्वारा सामाजिक दूरी, मेक हैंड सैनिटाइजर आदि का प्रयोग अनिवार्य रूप से करेंगे। प्रशिक्षण स्थल का प्रतिदिन प्रशिक्षण प्रारंभ होने से पहले तथा प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरांत सैनिटाइज करने की व्यवस्था करना, प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण में प्रयोग होने वाले उपकरणों के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थी के लिए थर्मल स्कैनिंग एवं हैंड सैनिटाइजिंग की व्यवस्था करना एवं सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइन का अनुपालन करना तथा इससे संबंधित पोस्टर/बैनर आदि का प्रशिक्षण स्थल पर प्रदर्शन करना सुनिश्चित करने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, गया द्वारा दिया गया।

कल दिनांक-19 अगस्त, 2020 से प्रारंभ होने वाले ए०एल०एम०टी० (असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनर)/डी०एल०एम०टी० (डिस्ट्रिक्ट लेवल मास्टर ट्रेनर) का प्रशिक्षण प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 12:30 बजे तक तथा एम०सी०सी० सेल का प्रशिक्षण अपराहन 3:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक गया संग्रहालय गया में दिया जाएगा।

इसी प्रकार नॉमिनेशन सेल का प्रशिक्षण पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 12:30 बजे तक ई०ई०एम० (ए०ई०ओ०/वी०एस०टी०/एस०एस०टी०/वी०वी०टी०/एकाउंटिंग टीम) का प्रशिक्षण अपराहन 1:00 बजे से 3:00 बजे तक तथा स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी सेल का प्रशिक्षण अपराहन 3:00 बजे से 5:00 बजे तक जिला परिषद हाल गया में दिया जाएगा।

दिनांक-20 अगस्त, 2020 को सेक्टर ऑफिसर एवं पुलिस ऑफिसर का प्रशिक्षण प्रथम पाली पूर्वाहन 9:00 बजे से 11:00 बजे तक, द्वितीय पाली अपराहन 2:00 बजे से 4:00 बजे तक एवं तृतीय पाली अपराहन 5:00 बजे से 7:00 बजे तक गया संग्रहालय हॉल गया में दिया जाएगा। वीडियोग्राफर/वेबकास्टिंग/ डिजिटल कैमरा टीम का प्रशिक्षण पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 12:30 बजे तक एवं ऑब्जर्वर/ माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण अपराहन 2:00 बजे से 5:00 बजे तक जिला परिषद हॉल गया में दिया जाएगा। राजनैतिक दलों का प्रशिक्षण पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक समाहरणालय सभा कक्ष, गया में दिया जाएगा।

पोस्टल बैलट पेपर एवं ईटीपीबीएस का प्रशिक्षण पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 12:30 बजे तक, एम०सी०एम०सी० सेल का प्रशिक्षण अपराहन 12:30 बजे से 3:30 बजे हBतक एवं सुविधा, समाधान, सुगम ई-विजिल एवं विभिन्न आईटी एप्लीकेशन का प्रशिक्षण अपराहन 3:30 बजे से 5:30 बजे तक गया संग्रहालय हॉल गया में दिया जाएगा।

दिनांक-21 अगस्त, 2020 को वाहन कोषांग, लॉ एंड ऑर्डर सेल, मटेरियल सेल, कम्युनिकेशन प्लान एंड कंट्रोल रूम एवं मीडिया सेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

दिनांक 22 अगस्त 2020 को स्वीप सोशल मीडिया सेल, सीपीएमएफ सेल, स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग सेल एवं एएमएफ (डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

दिनांक 24 अगस्त, 2020 को पोलिंग पर्सनल (presiding Officer) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

दिनांक 25 अगस्त, 2020 को पुलिंग पर्सनल (P1),

दिनांक 26 अगस्त 2020 को पोलिंग पर्सनल (P2),

दिनांक 27 अगस्त, 2020 को पोलिंग पर्सनल (P3), 

दिनांक 28 अगस्त, 2020 को पीसीसीपी एवं दिनांक 29 अगस्त, 2020 को पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस पर्सनल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

-@AnjNewsMedia-

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!