गया : गया लोकसभा क्षेत्र के वजीरगंज प्रखंड में पड़ने वाले कई गाँवों में जदयू के स्टार प्रचारक अभिराम शर्मा ने चुनावी तूफानी जनसंपर्क के जरीय ग्रामीणों से मिले ताकी 11 अप्रैल 2019 को होने वाले मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी हो। गया में प्रथम चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है। इसी के मद्देनज़र चुनावी जनसंपर्क किया गया। पूर्व मंत्री सह जदयू के स्टार प्रचारक अभिराम शर्मा ने ग्रामीण इलाके के लोगों के डोरटूडोर जाकर मिले और जदयू प्रत्याशी विजय कुमार के पक्ष में माँगे। जनसंपर्क के दौरान स्टार प्रचारक सह पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा ने कहा चुनाव में कोई चुनौती नहीं, जीत पक्की है। भारी मतो से जीत होगी। गया संसदीय क्षेत्र से एनडीए गठबंधन का उम्मीदवार हैं विजय कुमार। जो माँझी समाज से हैं। उनके पक्ष में मतदाताओं से मतदान करने का निहोरा किये ताकि भारी बहुत से प्रत्याशी विजय, विजय हों। युद्धस्तर पर जनसंपर्क चला। जनसंपर्क में जदयू नेता बजरंगी सिंह, अरविंद सिंह, विनोद शर्मा इत्यादि ने शिरकत किया।
गया में जदयू का चुनावी तूफानी जनसंपर्क
आगामी 11 अप्रैल को होगा प्रथम चरण का मतदान, हुआ चुनावी जनसंपर्क तेज