ख़तरनाक जेई बीमारी से एक बच्चे की मौत
गया : अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज के प्रतिवेदन के अनुसार 01 जुलाई से 11 जुलाई 2019 तक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में एईएस ज्ञात, एईएस अज्ञात एवं जेई बीमारी के कंफर्म कुल 13 मरीज(बच्चे) इलाज कराने लाये गए, जिनमें से एक को इलाज कर स्वस्थ कर डिस्चार्ज किया गया है। जाहिर हो 9 बच्चे अभी भी इलाजरत हैं, दो बच्चों को उनके अभिभावक उन्हें लेकर चले गए।
11 जुलाई 2019 को एक बच्चे की जेई से मृत्यु हुई है। 11 जुलाई 2019 तक जेई से संपुष्ट मृत्यु एक है।