*तूफानी फ़ानी से गया ज़िला प्रभावित*
*तेज़ हवा की झोंके के साथ बरसता झमाझम पानी*
*तेज़ हवा की झोंके के साथ बरसता झमाझम पानी*
Advertisement
गया : जिले में तूफानी फ़ानी के प्रभाव के असर से आकाशीय मौसम में बदलाव आया है। इसी वजह से आसमान में उमड़ते- घुमड़ते बादल झमाझम बरसने लगा। तूफानी फ़ानी के कारण हीं अचानक तेज़ हवा की झोंके के साथ झमाझम बारिश हो रही है। जिसके वजह से गया के भीषण गर्मी का चढ़ा हुआ 43 डिग्री से ऊपर का गिरते हीं तपता हुआ मौसम ठंडा गया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। चक्रवाती फ़ानी के असर से गया जिले का मौसम का तापमान नीचे लुढ़क गया, जिससे आमजनों को सुकून मिला है।
गया जिला तूफानी फ़ानी के असर से प्रभावित ! तेज़ हवा के साथ हुई बारिश |
गया में तूफानी फ़ानी के प्रभाव से हो रही बारिश |