*नक्सल अभियान के एसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा नक्सलियों की कायरपूर्ण कार्य है। लोकसभा का चुनाव निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण वातवरण में होगा, पुलिस चौकस है*
Advertisement
नक्सलियों ने पूर्व एमएलसी अनुज सिंह का घर डाइनामाइट से उड़ाया |
गया : नक्सल प्रभावित गया जिले के डुमरिया प्रखंड के बॉदी बिगहा गाँव मे बुधवार की रात हथियार से लैस भाकपा माओवादी ने मकान में सो रहे एमएलसी के चचेरे भाई अजय सिंह को जगया। फिर भाकपा माओवादी ने उसे अपने कब्जे में लेकर अनुज कुमार सिंह के मकान की चाभी भी ले लिया। पीड़ित अजय कुमार सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में रहे भाकपा माओवादी ने मेरे घर का ताला खोल। और फिर डाइनामाइट फीट कर उसे उड़ा दिया। तक़रीबन आधे घण्टे तक अनुज कुमार सिंह के चचेरा भाई अजय कुमार सिंह को भाकपा माओवादी ने अपने कब्जे में हीं रखा। चचरे भाई के सामने ही भाकपा माओवादी ने डाइनामाइट फीट किया और 15 मिनट के अंदर घर मलबे में बदल गया। वह बिस्फोट इतना भयावह था कि घर के दरबाजे सहित सीमेंट के दीवारों के टुकड़े वहाँ से काफी दूर जा गिरा। घर में रखे फर्नीचर, सोफा, आलमीरा,पलंग नष्ट हो गया। उसके बाद भाकपा माओवादीयो ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद,अनुज कुमार सिंह मुर्दाबाद के अलावे एमसीसी जिन्दाबाद का नारा बुलंद किया। घटना स्थल से पोस्टर और पर्चा-बैनर पुलिस ने बरामद की। जिसमें लोकसभा चुनाव के वहिष्कार की बात लिखी गई है। पोस्टर में बालू और दारू बेचवाने के लिए डुमरिया थाना इंस्पेक्टर को दोषी क़रार ठहराया। बालू और दारू माफिया से पुलिस की मिलीभगत होने के कारण गरीब तीन हजार रुपये बालू खरीद रहा है। नक्सल अभियान के एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नक्सलियों की कायरपूर्ण कार्य है। लोकसभा का चुनाव निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण वातवरण में होगा, पुलिस चौकस है। उन्होंने कहा भाकपा माओवादी के फरमानों का असर लोकसभा चुनाव पर नही पड़ेगा। भाकपा माओवादियों के दिन लद चुका है, पुलिस चौकस है। पुलिस ने भाकपा माओवादियों की धड़-पकड़ के लिए अभियान चलाया है, जो युद्धस्तर पर जारी है। पुलिस घटनास्थल पर कैम्प की हुई है। घटना उपरांत गाँव में दशहत का माहौल है। इस ख़ौफ़ से ग्रामीण की नींद हराम हो गया है। ज्ञात हो इससे पहले भी वहाँ इस तरह की वारदात हो चुका है।