गया में पीएम के आगमन को लेकर एडवांस सिक्योरिटी लेवल की बैठक

*आगामी 2 अप्रैल को गाँधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी*
Advertisement

पीएम के आगमन को लेकर एडवांस सिक्योरिटी लेवल की बैठक
गया : प्रधानमंत्री कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गया के गांधी मैदान में एडवांस सिक्योरिटी लेवल की बैठक की गई। बैठक में मगध प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक विनय कुमार, एसपीजी के एआईजी एस रॉय, जिला दंडाधिकारी अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में व्यू कटर, बैरिकेटिंग, मंच निर्माण, पंडाल निर्माण, साउंड सिस्टम, लाइट, जनरेटर, पेयजल, भीड़ के अनुसार शौचालय, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, पार्किंग, अग्निशाम, वीआईपी दीर्घा के लिए पास, मीडिया दीर्घा के लिए पास, कार्केट इत्यादि पर बिंदुवार विचार-विमर्श किया गया। एआईजी ने ब्लू बुक के अनुसार निर्धारित मापदंड के आधार पर सभी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मंच पर प्रधानमंत्री के साथ कौन-कौन रहेंगे इनकी सूची पीएमओ से स्वीकृत होनी चाहिए, कोई भी उपहार बिना जांच के नहीं दिया जाएगा तथा इसकी स्वीकृति भी पीएमओ से लेनी पड़ेगी। फूड सिक्योरिटी पदाधिकारी आहार की जांच पहले कर लेंगे। पंडाल निर्माता को निर्देश दिया गया कि पंडाल एवं मंच फायर प्रूफ होना चाहिए। भीड़ नियंत्रण के लिए गांधी मैदान के चारों तरफ के प्रवेश द्वार ,दो को छोड़कर, से प्रवेश रहेगा। जय प्रकाश झरना के सामने और उसके बगल के गेट से केवल वीआईपी का प्रवेश होगा। प्रधानमंत्री के कारकेट में अन्य वाहन शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि पी आई बी में निबंधित या पीआरडी,बिहार से मान्यता प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के दो-दो प्रतिनिधि को प्रेस पास निर्गत किया जाएगा। जिसकी पूर्व जांच वरीय पुलिस अधीक्षक के स्तर से की जाएगी। अधिक भीड़ के लिए ग्राउंड के बाहर एलईडी स्क्रीन लगाने का सुझाव दिया ताकि बाहर से भी श्रोता देख सके। मंच पंडाल, प्रकाश व्यवस्था, साउंड सिस्टम की जांच प्रमाणपत्र पूर्व में ही उपलब्ध कराने को कहा। इसके उपरांत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री कार्यक्रम के सुरक्षा को लेकर बैठक की गई। जिसमें उपरोक्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!