पूर्वमंत्री प्रेम कुमार ने घटना पर गहरी चिंता जताई
सुशासन में घटी रंगदारी की घटना दुखद
उपमुख्यमंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि इस घटना पर डीजीपी बिहार से पूरी जानकारी प्राप्त कर होगी कार्रवाई
गया : गया में बढ़ते अपराध के तहत गत दिनों यानि 17.2.2021 कुख्यात अपराधी कर्मी सामु यादव एवं अन्य सहयोगियों के साथ एपी कॉलोनी में नव निर्मित मकान के मालिक से पाँच लाख रुपया रंगदारी मांग की।
घटना पर गहन विमर्श करते पूर्वमंत्री- विधायक प्रेम कुमार |
रंगदारी की माँग पूरा नहीं करने पर उक्त मकान का निर्माण करता संजीव ताती को हत्या करने के इरादे से गोली मार दिया। घायल अवस्था में पटना के अस्पताल में जीवन मृत्यु का संघर्ष कर रहा है। दूसरी ओर शहर में लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों का नींद उड़ गया है इसी क्रम में आज पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर गया में घटित घटनाओं के संदर्भ में चर्चा पर चर्चा की गई। दवा व्यवसाई के यहां चोरी की घटना के सूचना पर डॉक्टर कुमार दवा व्यवसाय मंडी में जाकर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की। गया जिला केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रभात कुमार सिन्हा, संजय जमुआर, आनंद कुमार, महेश शर्मा एवं खुदरा विक्रेता दवा संघ प्रतिनिधि के समक्ष ही सारी घटनाओं की संज्ञान लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक गया से सारी घटनाओं की जानकारी प्राप्त की। डॉ०कुमार के द्वारा उक्त घटनाओं पर संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया एवं घटना स्थल से ही बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से दूरभाष पर गया शहर में घटित घटनाओं की जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि इस घटना पर डीजीपी बिहार से पूरी जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया।
इस घटना पर दवा व्यवसायियों एवं अन्य संगठनों को आश्वाशन देते हुए कहा कि इन घटनाओं के संलिप्त अपराधियों को सी०सी०एक्ट के तहत कारवाई कर कठोर से कठोर न्यायालय से सजा दिलाई जाएगी एवं प्रमुख दवा व्यवसाय एवं अन्य शहर के प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरा एवं रात्रि गश्ती जगह जगह पर तैनात की जाएगी।
बैठक में भाजपा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सहलाल सिद्धकी उर्फ लाल बाबू अधिवक्ता, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद चौधरी, जिला मंत्री संतोष ठाकुर, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री अशोक प्रसाद भारती, जितेंद्र कुमार, मुकेश चन्द्रवंशी, रामपुकार सिंह,अशोक कुमार अधिवक्ता, संजय सिंह अधिवक्ता, डॉ०करुणा कुमारी,दिवाकर, सुरेंद्र यादव, अमर चंद्रवंशी, पप्पू चंद्रवंशी, दीनानाथ प्रसाद, अजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– Anj News Media