किसान विरोधी कानून वापस कराने, सभी रेलो को अविलंब चालू कराने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने शांतिपूर्ण रेल चक्का जाम आंदोलन का समर्थन किया
गया : देशभर के किसान संगठनों के आह्वान पर किसान विरोधी कानून को वापस कराने एवम् विगत दस माह से बंद पड़े सभी पैसिंजर एक्सप्रेस ट्रेनों को अविलंब चालू कराने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता ने गया रेलवे जंक्शन पर 12: 45 बजे पटना – हटिया एक्सप्रेस के इंजन के पास शांतिपूर्ण बिना रेल को डिटेन किए,बिना यात्रियों को असुविधा दिए रेल इंजन को माला पहना कर, ट्रकों पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, इंटक के प्रदेश सचिव सह गया जिला प्रभारी अशोक सिंह, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह,युवा कांग्रेस के नवाब अली, मो अजहरुद्दीन,जिला महासचिव दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया,विनोद बनारसी, मो अशरफ इमाम, सुरेन्द्र मांझी, सोमनाथ पासवान,घनश्याम प्रसाद, बुधु राम,विनय कुमार सिन्हा, आदि ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी, श्रीमती प्रियंका गांधी सहित सभी राष्ट्रीय, प्रादेशिक, जिला, प्रखंड, स्तरीय नेता, कार्यकर्ता देशभर में महीनों से चल रहे किसान आंदोलन को संसद से सड़क तक, किसानों की बड़ी, बड़ी सभाएं, किसान पंचायत कर, सभी प्रकार के आंदोलन का कदम से कदम मिला कर संघर्ष कर रहे हैं।
नेताओ ने कहा की हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सिद्धांतो , विचारों को आत्मसाथ करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन करने में विश्वास रखने वाले लोग बिना यात्रियों को असुविधा दिए ,आंदोलनात्मक कार्यक्रम किए, जिसे किसान, मजदूर युवा छात्र आमजन के साथ, साथ रेल यात्री भी मोरल सपोर्ट किया।
नेताओ ने ट्वीट कर रेल मंत्री श्री पियूष गोयल जी को महीनों से बंद पड़े सभी पैसिंजर एक्सप्रेस ट्रेनों को अविलंब चालू कराने हेतु ज्ञापन भी भेजा।
➖AnjNewsMedia