गया : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 15 फरवरी 2021 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी, एवम् बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार गया जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में स्थानीय गया गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में अवस्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अस्थि कलश को नमन कर किसान सत्याग्रह पदयात्रा शुरू किया गया।
किसान सत्याग्रह पदयात्रा राय काशी नाथ मोड़, स्वराज्य पूरी रोड, बाटा मोड़, स्टेशन, बैरागी, बागेश्वरी, रामशिला रोड, कंडी, रसलपुर,बड़ा, रहीम बिगहा, चाकांड, फतेहपुर, ओर, होते नियामतपुर स्थित किसान नेता पंडित यदुनंदन शर्मा आश्रम पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई।
किसान सत्याग्रह पदयात्रा में पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, गया जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, उपमहापौर मोहन श्रीवास्तव, डॉ शशि शेखर,सुमंत कुमार, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अमरजीत कुमार, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, ओंकार नाथ सिंह,राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, लाचछो देवी, मदीना खातून, मिंटा देवी, अशोक सिंह, कृष्णा सिंह, बबलू कुमार, विशाल कुमार, मो सरवर खान, मो अजहरुद्दीन, मो नवाब अली, शैलेश चौधरी, रंजीत सिंह, दामोदर गोस्वामी, राम विनय शर्मा, अजित सिंह, वीरेंद्र कुमार बीरू, नवल किशोर शर्मा, बालमुकुंद पांडेय, टिंकू गिरी, नाजिर खान,दिलीप सिंह, आदि सैकड़ों नेता, कार्यकर्ता, किसान, मजदूर, युवा, छात्र आमजन शामिल हों कर किसान विरोधी कानून वापस लेना होगा, किसान, मजदूर युवा छात्र आमजन जिंदाबाद के गगनभेदी नारो को बुलंद करते हुए चल रहे थे।
नियामतपुर में पंडित यदुनंदन शर्मा के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद महती सभा हुई।
सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव ने किया तथा संचालन कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राम विनय शर्मा ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संसद से सड़क तक खेत, खलिहान , गांव तक किसान आंदोलन के समर्थन में संघर्ष कर रही है जब तक किसान विरोधी तीनो काले कानून वापस नहीं होता तब तक कांग्रेस पार्टी संघर्ष करते रहेगी।
नेताओ ने कहा की देश की मोदी सरकार किसान, मजदूर, नौजवान, छात्र विरोधी है, जो इनके जायज मांगो को पूरी तरह अनसुनी कर आंदोलन को कुचलने, साजिश करने, एवम् भ्रमित करने की कोशिश करते रहती है, लेकिन इस बार देश के अन्नदाता का आंदोलन मोदी सरकार को झुका कर ही दम लेगी।
➖AnjNewsMedia