गया में शीघ्र ही होगी ट्रैफिक लाइट सिंगल की व्यवस्था : आयुक्त Gaya will soon be equipped with traffic light single


ट्रैफिक लाइट सिंगल की व्यवस्था होगी जल्द
Advertisement

साथ में ज़िले का विभिन्न खबरें भी 

वह दिन अब दूर नहीं जब गयावासियों को दिल्ली एवं पटना की तरह ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था देखने को मिलेगी। हर चौक चौराहे पर लाल, पीली और हरी बत्ती वाला सिग्नल लगेगा। अब ट्रैफिक पुलिस को वाहनों को रोकने के लिए अपने हाथ सहारा नहीं लेना पड़ेगा। यह काम अब लाल बत्ती सिग्नल करेगा। इसको अमलीजामा पहनाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है।
गया में शीघ्र ही होगी ट्रैफिक लाइट सिंगल की व्यवस्था : आयुक्त Gaya will soon be equipped with traffic light single, anj news media
आयुक्त श्री पाल ने कहा
गया में शीघ्र ही होगी ट्रैफिक लाइट सिंगल की व्यवस्था

आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें जिलाधिकारी गया, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर निगम के मेयर, नगर आयुक्त, नगर निगम एवं ट्रैफिक डीएसपी शामिल रहेंगे। यह व्यवस्था पितृपक्ष मेला महासंगम के पहले लागू हो जाएगी। आयुक्त महोदय ने बताया कि नगर निगम, गया द्वारा ट्रैफिक लाइट सिग्नल की व्यवस्था की जाएगी और इसका संधारण पुलिस महकमा द्वारा किया जाएगा।
गया में शीघ्र ही होगी ट्रैफिक लाइट सिंगल की व्यवस्था : आयुक्त Gaya will soon be equipped with traffic light single, anj news media

लोक शिकायत के तहत् 34 मामलों की हुई सुनवाई


लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत द्वितीय अपील की सुनवाई आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया श्री पंकज कुमार पाल द्वारा कुल 34 मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें कुछ मामले की सुनवाई ऑन द स्पॉट किया गया। 12 मामलें नेगेटिव लिस्ट के थे।
गया में शीघ्र ही होगी ट्रैफिक लाइट सिंगल की व्यवस्था : आयुक्त Gaya will soon be equipped with traffic light single, anj news media
आयुक्त श्री पाल ने की मामलों पर सुनवाई
अपीलार्थी मानव के अतिक्रमण के मामले में आयुक्त ने निदेश दिया कि अतिक्रमण हटाने की जिम्मेवारी नगर निगम की होगी दोबारा यदि अतिक्रमण लगाया जाता है तो उसे हटाने की जिम्मेदारी संबंधित थाना प्रभारी को होगी। 
अपीलार्थी महेश शर्मा के मामले में नगर आयुक्त सावन कुमार ने बताया कि जो मॉल बनाया जा रहा था जिस पर रोक लगाई गई थी उस पर उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया है। आयुक्त ने कहा कि जब तक माननीय उच्च न्यायालय द्वारा अंतिम आदेश पारित नहीं हो जाता है तब तक उसके बनाने पर भी रोक लगी रहेगी।
गया में शीघ्र ही होगी ट्रैफिक लाइट सिंगल की व्यवस्था : आयुक्त Gaya will soon be equipped with traffic light single, anj news media
मामलों पर सुनवाई करते आयुक्त श्री पाल
जहानाबाद जिले के फर्जी विकलांग पेंशन मामले में सिविल सर्जन, जहानाबाद ने बताया कि जांच में 44 में 16 मामले फर्जी पाए गए हैं। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को संबंधित लाभुकों का पेंशन बंद करते हुए पूर्व में दी गई पेंशन की राशि वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद दायर करने का निर्देश एडीएसएस जहानाबाद को दिया गया।
अपीलार्थी एस के निराला ने मोहनपुर प्रखंड में 46 आंगनवाड़ी केंद्रों के आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका के चयन में मैपिंग पंजी में अनियमितता की शिकायत की थी। सुनवाई के दौरान डीपीओ आईसीडीएस, गया ने बताया कि इस मामले की जांच एक वर्ष पहले भी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच में पाया गया है कि प्रत्यात्मक त्रुटि हो सकती है, लेकिन इसके परिणाम में किसी प्रकार का अंतर नहीं पाया गया है।
मामले को आयुक्त महोदय ने खारिज कर दिया।

जिलाधिकारी ने किया वृक्षारोपण

गया में शीघ्र ही होगी ट्रैफिक लाइट सिंगल की व्यवस्था : आयुक्त Gaya will soon be equipped with traffic light single, anj news media
डीएम अभिषेक सिंह ने की वृक्षारोपण
गया हरिदास सेमिनरी प्लस टू उच्च विद्यालय में जिलाधिकारी ने नीम का पौधा लगाकर पौधारोपण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर कामती, जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी, विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर 50 पौधे लगाए गएं। जिलाधिकारी ने वहां वाटर लॉगिंग क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा भूगर्भ जल रिचार्ज करने हेतु पानी को परिष्कृत कर भूगर्भ में प्रवेश कराने की व्यवस्था स्थापित कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया।

@ रिपोर्ट : अशोक कुमार अंज

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!