गया | Best News in Gaya | (Top News) Today News : aapka prashasan aapke dwar 2022 – anjnewsmedia.com : (इमामगंज प्रखंड, Gaya) – आपका प्रशासन आपके द्वार 2022

इमामगंज प्रखंड में आपका प्रशासन आपके द्वार


गया | Best News in Gaya | (Top News) Today News : aapka prashasan aapke dwar 2022 - anjnewsmedia.com : (इमामगंज प्रखंड, Gaya) - आपका प्रशासन  आपके द्वार 2022
Advertisement
डीएम त्यागराजन ने किया
आपका प्रशासन आपके द्वार प्रोग्राम का उद्घाटन

गया : गया ज़िले के सुदूरवर्ती क्षेत्र इमामगंज प्रखंड के चुआबार स्थित मैदान में आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत प्रशासनिक सह स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन  जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर विकास आयुक्त श्री विनोद दुहन, अपर समाहर्ता राजस्व श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्ता लोक शिकायत श्री नरेश झा, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

गया | Best News in Gaya | (Top News) Today News : aapka prashasan aapke dwar 2022 - anjnewsmedia.com : (इमामगंज प्रखंड, Gaya) - आपका प्रशासन आपके द्वार 2022
डीएम त्यागराजन का संबोधन:
आपका प्रशासन आपके द्वार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला पदाधिकारी गया ने ग्रामीणों को बताया कि इस शिविर में 40 विभागों का अलग अलग स्टॉल लगाया गया है। आप सबों का जो भी समस्या है उसे संबंधित स्टॉल पर जाकर मौजूद अधिकारी को दे।  कुछ मामलों का ऑन द स्पॉट निराकरण भी हो रहा है। आप सभी की समस्या सुनने के लिए ही हम सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण यहां पर आए है। आप सब अपनी समस्या को संबंधित अधिकारी के पास रखते हुए उसे निराकरण कराये।

उप विकास आयुक्त  ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के विभिन्न योजनाओं के संबंधित अधिकारी इस शिविर में मौजूद है। इस शिविर का ज्यादा से ज्यादा आप सब लाभ उठाये. सरकार के लाभकारी योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंचे। यही सरकार और जिला प्रशासन का सोच है।

गया | Best News in Gaya | (Top News) Today News : aapka prashasan aapke dwar 2022 - anjnewsmedia.com : (इमामगंज प्रखंड, Gaya) - आपका प्रशासन आपके द्वार 2022
शिविर में डीएम त्यागराजन :
आपका प्रशासन आपके द्वार

कार्यक्रम को संबोधित करने के पश्चात ज़िला पदाधिकारी द्वारा घूम घूम कर एक एक कर शिविर में बनाए गए सभी 40 स्टॉल पर जाकर निरीक्षण किया. तत्पश्चात जो भी कमियां निरीक्षण के दौरान उन्हें मिली. उसे संबंधित पदाधिकारी को तुरंत ही ठीक करने का निर्देश देते हुए ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने का बातें कही। विभिन्न अस्पतालों के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विभिन्न स्टॉल में आने वाले ग्रामीणों को यथासंभव ऑन द स्पॉट निवारण करें। जो भी समस्या ग्रामीणों की है उसे तुरंत निराकरण करें।

गया | Best News in Gaya | (Top News) Today News : aapka prashasan aapke dwar 2022 - anjnewsmedia.com : (इमामगंज प्रखंड, Gaya) - आपका प्रशासन आपके द्वार 2022
अंज न्यूज़ मीडिया की एक्सक्लूसिव प्रस्तुति

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के काउंटर के निरीक्षण के दौरान ऑनलाइन रसीद काटने के संबंध में जानकारी लेने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, जिस पर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीओ इमामगंज को निर्देश दिया कि ऑनलाइन रसीद काटने की व्यवस्था इस कैंप में तुरन्त करें। साथ ही आज इस कैम्प में ही कम से कम 100 ऑनलाइन रसीद काटते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।

निरीक्षण के दौरान मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में हो रही समस्या से संबंधित जानकारी जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराया गया। जिला पदाधिकारी ने डीपीओ आईसीडीएस तथा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को आपस में बैठक कर मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में हो रही समस्या को निराकरण करते हुए अति शीघ्र मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में तेजी लावे।

गया | Best News in Gaya | (Top News) Today News : aapka prashasan aapke dwar 2022 - anjnewsmedia.com : (इमामगंज प्रखंड, Gaya) - आपका प्रशासन आपके द्वार 2022
शिविर में डीएम त्यागराजन का जनता दरबार 

स्टॉल निरीक्षण के पश्चात शिविर में ही ज़िला पदाधिकारी ने जनता दरबार लगाया। जहां सैकड़ों लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लिखित रूप से डीएम को आवेदन सौंपा. ग्रामीणों की समस्या सुनने और पढ़ने के पश्चात लोगों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही समस्या को दूर कर दी जाएगी। 

जनता दरबार में प्राप्त आवेदन के पश्चात जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इमामगंज को निर्देश दिया कि इस क्षेत्र के सभी हाई स्कूल तथा मिडिल स्कूल का पठन-पाठन नियमित तौर पर चल रहा है या नहीं इसका औचक जांच कराते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध करावे।

जनता दरबार में जर्जर सड़क से संबंधित प्राप्त आवेदन के संबंध में जिला पदाधिकारी ने बताया कि बाकरडीह से झिकटिया सड़क निर्माण हेतु पिछले 3 वर्षों से लगातार आरडब्ल्यूडी के अभियंता को पत्र दिया जा रहा है परंतु अब तक सड़क निर्माण नहीं किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने संबंधित अभियंता के विरुद्ध सचिव आरडब्ल्यूडी विभाग को पत्र प्रेषित करने की बात कही।

गया | Best News in Gaya | (Top News) Today News : aapka prashasan aapke dwar 2022 - anjnewsmedia.com : (इमामगंज प्रखंड, Gaya) - आपका प्रशासन आपके द्वार 2022
जनता दरबार के बाद डीएम

जनता दरबार के बाद डीएम ने बताया कि आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम पिछली बार गहलौर में किया गया था. आज इमामगंज प्रखंड के चुआबार में किया गया है. इस कार्यक्रम में कई मामलों को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. वहीं कई प्रमाण पत्र भी लोगों को बनाया गया है. कई मामलों का फीडबैक मिला है. स्थानीय प्रशासन के कार्यकलापों के बारे में भी लोगों से जानकारी मिली है. सड़क, सिंचाई के बारे में लोगों ने बताया है. उस पर भी कार्य किया जाएगा. जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लिया गया है. उन्होंने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चियों के द्वारा बहुत ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है. इसके लिए उन्होंने ढेर सारी बच्चों को बधाई दिया है. 

इस मौके पर उप विकास आयुक्त विनोद दुहन, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, अपर समाहर्ता लोक शिकायत लोक शिकायत नरेश झा, निदेशक drda शाहनवाज खां, शेरघाटी एसडीओ अनिल कुमार रमन, अनुमंडल लोक शिकायत अधिकारी धीरेंद्र कुमार, डीएसपी अजीत कुमार, डीपीओ तनवीर आलम, डीपीओ आईसीडीएस, सीडीपीओ कुमारी संजू, बीडीओं राजेश कुमार, सीओ अजय कुमार सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।


अपरिहार्य कारणों से 29 जुलाई 2022 को स्थगित रहेगा जनता दरबार

गया : प्रत्येक शुक्रवार को समाहरणालय, गया में जिलाधिकारी, गया के द्वारा आयोजित जनता दरबार अपरिहार्य  कारण से  दिनांक 29 जुलाई, 2022 (शुक्रवार) को स्थगित रखा गया है।   

अतः आप सभी को सूचित किया जाता है कि आगामी शुक्रवार अर्थात 29 जुलाई, 2022 को जनता दरबार में न आवे।

     जनहित में जारी


– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!