गया | Breaking न्यूज़ | Today न्यूज़ Hindi | – AnjNewsMedia

कस्टम हायरिंग सेन्टर संचालकों का प्रशिक्षण

 

गया | Breaking न्यूज़ | Today न्यूज़ Hindi | - AnjNewsMedia
जीविका की दीदियों

गया : कृषि यांत्रीकरण योजना अन्तर्गत गया जिला में जीविका की दीदियों के समूह एवं आत्मा के समूहों द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में कस्टम हायरिंग सेन्टर योजना अन्तर्गत 59 कृषि यंत्र बैंको की स्थापना किया गया है।

Advertisement

इन यंत्र बैंकों को कुषलतापूर्वक संचालित करने के उद्देष्य से समूह के सदस्यों को कस्टम हायरिंग सेन्टर संचालन का प्रषिक्षण कार्यक्रम बाजार समिति परिसर स्थित संयुक्त कृषि भवन के सभाकक्ष में आयोजित किया जा रहा है।

गया | Breaking न्यूज़ | Today न्यूज़ Hindi | - AnjNewsMedia

दो दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन जिला कृषि पदाधिकारी, गया सुदामा महतो द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, मानपुर के वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान डा॰ राजीव सिंह, पटना से आये हुये विषेषज्ञ डा॰ संतोष कुमार, सहायक निदेषक (कृषि अभियंत्रण), मगध प्रमण्डल, ई॰ गुड्डू कुमार, सहायक निदेषक (कृषि अभियंत्रण), गया ई॰ न्यूटन कुमार, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, नीमचक बथानी श्री ललन कुमार सुमन, उप परियोजना निदेषक, आत्मा, गया श्री नीरज कुमार वर्मा उपस्थित थे। 

प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुये जिला कृषि पदाधिकारी महोदय ने कहा कि राज्य सरकार जीविका एवं आत्मा के समूहों को कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने के लिये 08 लाख रुपये सहायता अनुदान दे रही है।

एक यंत्र बैंक स्थापित करने में 14 से 15 लाख रुपये व्यय होता है। सरकार से मिलने वाली सहायता के बाद भी किसानों के समूहों को 6 से 7 लाख रुपये अपने लगाने पड़ते हैं ऐसे में यदि कृषि यंत्र बैंकों का संचालन सही तरीके से किया जाय तो इससे अच्छी आमदनी हो सकती है। 

कृषि विज्ञान केन्द्र, मानपुर के वैज्ञानिक ने कहा कि कृषि यंत्र बैंक के यंत्रों को सही से चलाने के लिये यंत्र संचालन की व्यवहारिक प्रषिक्षण की आवष्यकता है।

पटना से आये हुये विषेषज्ञ डा॰ संतोष कुमार ने कस्टम हायरिेंग सेन्टर योजना के उद्देष्य, स्थापना एवं रखरखाव के साथ ही विभिन्न प्रकार के पंजियों यथा आय, खर्च, मरम्मती, दैनिक उपयोग और सामान्य खाता बही की जानकारी उपस्थित प्रषिक्षार्थियों को दिया। 

कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न कृषि यंत्रों के कार्य एवं उनके रखरखाव की जानकारी दिया जायेगा। कार्यक्रम में मानपुर और नगर प्रखण्ड में जीविका एवं आत्मा के समूहों द्वारा स्थापित कृषि यंत्र बैंक के 25 सदस्यों को प्रषिक्षित किया जा रहा है। इस प्रकार के कुल 08 प्रषिक्षण आयोजित करके 200 सदस्यों को प्रषिक्षित किया जाना है।

गया | Breaking न्यूज़ | Today न्यूज़ Hindi | - AnjNewsMedia
जागरूकता कार्यक्रम

संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने हेतु जनसंवाद


गया : टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत भवन में पंचायत के  वार्ड सदस्य, आशा, और गर्भवती महिलाओं के अभिभावकों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें संस्थागत प्रसव के महत्व पर जानकारी देते हुए पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीड नीरज कुमार द्वारा बताया गया कि इस आधुनिक युग मे भी टनकुप्पा प्रखंड में घर पर प्रसव हो रहा है जिससे मां और बच्चे की जान का खतरा हमेशा बना रहता है। 

गया | Breaking न्यूज़ | Today न्यूज़ Hindi | - AnjNewsMedia

कार्यक्रम में संस्थागत प्रसव कराने से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि सर्वप्रथम संस्थान में  कुशल डॉक्टर, और प्रशिक्षित ए0एन0एम0 के देख रेख में प्रसव होता है एवं मां और बच्चे को प्रसव उपरांत सुरक्षित देख भाल भी होता है।

साथ ही साथ संस्थान में प्रसव होने पर जन्मप्रमाण पत्र, जननी सुरक्षा योजना से 1400 का प्रोत्साहन राशि, प्रथम बच्चा होने पर प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के अंतर्गत 5 हजार की राशि एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत प्रथम 2 बच्चियों के लिए 2000 अलग से राशि दी जाती है।

इस मौके पर मुखिया श्रीमती अनिता देवी के द्वारा बताया गया कि हमलोग न संकल्प लिया है कि अब पंचायत में घर पर प्रसव नहीं होगा जरूरत पड़ने पर अपनी गाड़ी से भी गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुचायेंगे।

और यथा सम्भव  सभी को संस्थागत प्रसव के लिए अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करेंगे एवं प्रत्येक महीने आशा, वार्ड सदस्य एवं गर्भवती महिलाओं के अभिभावकों के साथ बैठक कर संस्थागत प्रसव करवाना सुनिश्चित करेंगे।

आशा फसलिटेटर सुषमा कुमारी  द्वारा अगस्त माह में 15 गर्भवती महिलाओं की सूची प्रस्तुत  किया गया एवं मुखिया जी के द्वारा अनुरोध पत्र देते हुए कहा गया कि  जब भी जरूरत हो तो संपर्क करें हर सम्भव मदद किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुधांशु शेखर  द्वारा सभी आशा को निर्देश देते हुए कहा गया कि अपने वार्ड के वार्ड सदस्य से समन्वय स्थापित करते हुए संस्थागत प्रसव शत प्रतिशत सुनिश्चित करें।

बैठक के अंत मे आजादी के अमृत महोत्सव में संस्थागत प्रसव कराने का संकल्प किया गया इस कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष उमेश दास, पंचायत समाज सेवी दिलीप यादव, गांधी फेलो श्रीकांत पवार , दौलती देवी वार्ड सदस्य, नागेंद्र पासवान उप मुखिया धीरेंद्र कुमार अनीता देवी, चांदनी देवी ग्रामीण राजेन्द्र शर्मा, श्रवण कुमार, रति देवी आदि को मुखिया अनिता देवी द्वारा पत्र देकर संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहित किया गया।

गया | Breaking न्यूज़ | Today न्यूज़ Hindi | - AnjNewsMedia
राष्ट्रीय लोक अदालत

लोक अदालत का आयोजन

व्यवहार न्यायालय गया में तीसरा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया सफलतापूर्वक संपन्न हुआ सचिव श्रीमती अंजू सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया की निगरानी में आयोजित किया गया इस सफल आयोजन के लिए 16 बेंच का गठन किया गया था 

गया | Breaking न्यूज़ | Today न्यूज़ Hindi | - AnjNewsMedia

जिसमें गया में 14,एवं 2 शेरघाटी में किया गया था बेंच नंबर 1,में  रविंद्र नाथ त्रिपाठी फैमिली जज एवं मुन्नू कुमार पैनल अधिवक्ता ,बेंच नंबर 2 अरुण कुमार A.D.J.5.एवं नरेश कुमार सिन्हा पैनल अधिवक्ता ,बेंच नंबर 3 संगम सिंह A.D.J.3 एवं पवन कुमार मिश्रा पैनल अधिवक्ता, बेंच नंबर 4 संदीप मिश्रा A, D, J,7 एवं तनवीर आलम पैनल अधिवक्ता ,नंबर 5 रंजीत कुमार A, D, J, 11,एवं महेंद्र सिंह पैनल अधिवक्ता,बेंच नंबर 6  दीपक कुमार A, D, J, 12 एवं शंभू शरण पांडे पैनल अधिवक्ता , बेंच नंबर 7 कुमारी विजया A, D, J,15 एवं कुमारी सुमन सिंह पैनल अधिवक्ता,बेंच नंबर 8 गायत्री कुमारी A, C, J, M, 1एवं रवि रंजन वर्मा पैनल अधिवक्ता ,बेंच नंबर 9 शेमा एर।म A, C, J, M, 8 एवं नीरज कुमार पैनल अधिवक्ता ,बेंच नंबर 10 कुमार प्रभाकर S, D, J, M, एवं उमेश कुमार पैनल अधिवक्ता,बेंच नंबर 11अस्मा अदिति रेलवे मजिस्ट्रेट एवं प्रमिला कुमारी  पैनल अधिवक्ता ,बेंच नंबर 12 अनीश कुमार J, M, 1st एवं कृष्णा कुमार पाठक पैनल अधिवक्ता, बेंच नंबर 13 अफज़ल खान J, M, 1st एवं सतीश कुमार पैनल ,बेंच नंबर 14 शिखा शर्मा J, M, 1st एवं  शकुंतला कुमारी पैनल अधिवक्ता थे।

जिसमें कुल निष्पादित वादों की संख्या 3165 है जिसका समझौता राशि 9,24,47,961 इतना हुआ बिजली 1112 केस समझौता राशि 3,29,20,872 क्रिमिनल कंपाउंडेबल 1120 केस समझौता राशि 1111465 , वैवाहिक बाद 6 केस ,मोटर वाहन दुर्घटना दावा केस 26,समझौता राशि 1,99,05,000,बैंक 892 केस समझौता राशि 3,84,74,588 , B,S, N,L,8 केस समझौता राशि 36,036 का निपटारा किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी हादी अकरम, प्रतुल कुमार, उदय कुमार ,हारून रशीद ,विकास कुमार, अनिल कुमार एवं P, L, V  मनीष कुमार जुल्फिकार अंसारी,संजय चौधरी, धीरेंद्र कुमार प्रेमजीत कुमार का योगदान रहा।


– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!