गया |Commissioner| DM [पिंडदान Mobile App लॉन्चिंग]-{तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु}-(IVRS, Mobile App तथा Website)-Today Hindi News- AnjNewsMedia

PitruPaksha  मेला महासंगम के मौके पर मगध प्रमंडल आयुक्त ने किया IVRS, Mobile App तथा Website का लोकार्पण

पिंडदान के मौके पर पिंडदानी तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु आईवीआरएस, मोबाइल ऐप तथा वेबसाइट 

पितृपक्ष मेला महासंगम-2022 की पूरजोर प्रशासनिक तैयारी
Advertisement

पिण्डदान मोबाइल एप्प लॉन्चिंग

गया |Commissioner| DM [Pinddaan Mobile App Launching]-{तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु}-(IVRS, Mobile App तथा Website)-Today Hindi News- AnjNewsMedia
Mobile App :
Pinddaan Gaya का लोकार्पण किये आयुक्त मयंक वरवड़े
साथ में हैं डीएम त्यागराजन

गया : मगध प्रमंडल आयुक्त ने पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 के अवसर पर तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु  IVRS जिसका नम्बर 9266628168, मोबाइल ऐप PINDDDAAN GAYA तथा वेबसाइट www.pinddaangaya.bihar.gov.in का लोकार्पण किया।

गया |Commissioner| DM [Pinddaan Mobile App Launching]-{तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु}-(IVRS, Mobile App तथा Website)-Today Hindi News- AnjNewsMedia
बैठक में शामिल आयुक्त मयंक वरवड़े
एवं डीएम त्यागराजन व अन्य
 

इस अवसर पर आयुक्त मगध प्रमंडल ने कहा कि पहले की तुलना में वर्तमान वर्षों में तीर्थ यात्रियों की सुविधा को सरल बनाने हेतु बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन हमेशा तत्पर रहा है। विभिन्न जानकारियां / शिकायतों अथवा यात्रियों को मदद हेतु जिला प्रशासन द्वारा अनेकों कार्य किया जा रहा है।

लोकार्पण के अवसर पर जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने कहा कि पिंडदान ऐप एवं वेबसाइट जिला प्रशासन द्वारा आयुक्त मगध प्रमंडल के कर कमलों से लोकार्पण किया गया।

इसके अलावा पहली बार आईवीआरएस का लोकार्पण भी आयुक्त मगध प्रमंडल द्वारा किया गया है। इसमें घर बैठे बैठे देश-विदेश के कोने-कोने के तीर्थयात्री अपनी जरूरत के अनुसार पूरी जानकारी ले सकते हैं, जो भी तीर्थयात्री, गया आने के पहले तैयारियां के संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि तीर्थ यात्रियों की जो भी समस्याएं अथवा परेशानी हो वह कम से कम हो, इसके लिए लगातार कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

यात्रियों की सुविधा हेतु होटल, वाहनों की व्यवस्था, पंडा जी का सूची, परिवहन व्यवस्था पर्यटक स्थलों का सूची इत्यादि का पूरी जानकारी वेबसाइट, ऐप तथा आईवीआरएस पर उपलब्ध है। 

आईवीआरएस के तहत सीधे तौर पर कॉल फ्लो स्थापित कराने की व्यवस्था रखी गईहै, जिसके माध्यम से एक के बाद एक नंबर डाइवर्ट होते रहेगा और सीधे-सीधे संबंधित पदाधिकारियों से सीधा संवाद करते हुए अपनी शिकायतों का समाधान करवा सकते हैं। 

इसका डैशबोर्ड के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए प्रशिक्षण भी सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया जा चुका है। 

इसके अलावा कंट्रोल रूम में हंटिंग लाइन की भी व्यवस्था रखी गई है, जिसमें लोग अपने कॉल करके अपनी समस्या तथा जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

गया |Commissioner| DM [Pinddaan Mobile App Launching]-{तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु}-(IVRS, Mobile App तथा Website)-Today Hindi News- AnjNewsMedia
बने रहिए ! अंजन्यूजमीडिया के साथ अनवरत प्रस्तुति

May I help you ! desk भी मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थापित कराया जा रहा है। मे आई हेल्प यू जैकेट पहनकर वालंटियर भी मेला क्षेत्र में क्रियाशील रहेंगे, जो विभिन्न तीर्थ यात्रियों को मदद करेंगे।

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला, 2022, 09 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 25 सितम्बर तक आयोजन किया जाएगा। इसका उद्घाटन दिनांक-09.09.2022 को अपराह्न 04ः00 बजे से किया जाना निर्धारित है। वर्ष 2020 एवं 2021 में कोरोना महामारी के कारण पितृपक्ष मेला का आयोजन नहीं हुआ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त विनोद दुहन, अपर सूचना विज्ञान पदाधिकारी तरुण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्रदेव, वरीय उप समाहर्ता अमित पटेल सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया |Commissioner| DM [Pinddaan Mobile App Launching]-{तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु}-(IVRS, Mobile App तथा Website)-Today Hindi News- AnjNewsMedia
खबरों की अनवरत प्रस्तुति

सूचना 

गया : प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरवार, अपरिहार्य  कारण से परसो दिनांक 2 सितंबर 2022 (शुक्रवार) को जिला पदाधिकारी का जनता दरबार को स्थगित रखा गया है।

अतः आप सभी को सूचित किया जाता है कि आगामी शुक्रवार अर्थात 02 सितंबर को जनता दरवार में न आवें।

     जनहित में जारी


– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!