गया | DM | न्यूज Today2022 | [DM त्याग का ऐतिहासिक Darbar] – (गया dm न्यूज) – online news sites | AnjNewsMedia

डीएम त्याग का जनहितार्थ पहल
Advertisement

दरबार से आमजनों का हो रहा कल्याण

गया | DM | न्यूज Today2022 | [DM त्याग का ऐतिहासिक Darbar] - (गया dm न्यूज) - online news sites | AnjNewsMedia
डीएम त्याग का जनता दरबार 2022 

गया : ज़िला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने जनता दरबार में आये हुए लगभग 400 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।

जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित कराएंगे।

जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।

जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें।

जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए बेला, नगर, बोधगया, बथानी, आमस, शेरघाटी सहित अन्य अंचल के व्यक्ति ने परिमार्जन के संबंध में आवेदन देने पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी को फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें। 

जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत अगलगी, सामूहिक सड़क दुर्घटना, लू से मृत्यु, कुआं में डूब ना वज्रपात, कोरोना से मृत्यु इत्यादि मामलों में जिला आपदा पदाधिकारी  को तेजी से अनुपालन करवाने का निर्देश दिए। 

जनता दरबार में बिजली विभाग के बिजली बिल ज्यादा आने, घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने सहित अन्य मामले पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए।

जनता दरबार में मानपुर तथा बोधगया के कई आवेदक परिमार्जन के संबंध में आए थे जिस पर जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारियों को परिमार्जन हेतु अंचलों में प्राप्त आवेदनों को तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिए हैं।

गुरुआ प्रखंड के नगमा पंचायत के ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देते हुए अनुरोध किया कि वर्षों से रकशा ग्राम से देवी स्थान तक जाने वाली कच्ची सड़क रहने के कारण बरसात के मौसम में काफी परेशानी होती है साथ ही कुछ स्थानीय लोगों द्वारा भी सड़क की जमीन को अतिक्रमण कर रहे हैं। उन्होंने जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया कि उक्त सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए मरम्मत करवाया जाय।

टिकारी अंचल के महमना ग्राम के व्यक्ति द्वारा सरकारी पोखर एवं बांध को अतिक्रमण करने के संबंध में आवेदन देते हुए कहा कि पोखर के बांध पर घर एवं मकान बना लिया गया है और पोखर को धीरे धीरे भरने का प्रयास किया जा रहा है। इस पोखर से लगभग 50 एकड़ भूमि का सिंचाई होता था परंतु पोखर को अवरुद्ध होने के कारण सिंचाई बिल्कुल ही नहीं हो पा रही है।

उन्होंने जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया कि उक्त पोखर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी तथा अंचलाधिकारी टेकारी को संबंधित पोखर को जांच करने का निर्देश दिए।


– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!