गया | Latest Gaya News in Hindi – (गया न्यूज) – AnjNewsMedia, (अंजन्यूजमीडिया) | Thunder Chariot Gaya – (वज्रपात सुरक्षा) – lightning protection, वज्रपात रथ पंचायत-टू-पंचायत – Panchayat-to-Panchayat

पंचायत-टू-पंचायत चलेगा वज्रपात रथ

वज्रपात सुरक्षा रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

वज्रपात रथ गया जिलेभर में करेगा भ्रमण

गया | Latest Gaya News in Hindi - (गया न्यूज) - AnjNewsMedia, (अंजन्यूजमीडिया) | Thunder Chariot Gaya - (वज्रपात सुरक्षा) - lightning protection, वज्रपात रथ पंचायत-टू-पंचायत - Panchayat-to-Panchayat
हरी झंडी के साथ हीं
वज्रपात सुरक्षा रथ चला जिले के पंचायत-टू-पंचायत
Advertisement

गया : वज्रपात से सबसे प्रभावित जिलों में से गया जिला एक है। वज्रपात से जिले में काफी जान– माल का नुक्सान होता है। इसे कम करने हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गया के द्वारा निरंतर प्रयास जारी है।

पूर्व में किये गए प्रयासों से वज्रपात की घटनाओं में कमी आई है इसी क्रम में आज समाहरणालय परिसर से अमित राजन, वरीय उप समाहर्ता जिला आपदा शाखा गया एवं अभिषेक कुमार, वरीय उप समाहर्ता जिला नजारत  शाखा गया के द्वारा हरी झंडी दिखाकर वज्रपात सुरक्षा रथों को जिले के हरेक पंचायतों में भ्रमण के लिए रवाना किया गया।

अंज न्यूज़ मीडिया की प्रस्तुति

वज्रपात से बचाव हेतु जिले के मुख्य स्थानों पर जागरूकता एवं प्रचार– प्रसार हेतु नुक्कड़ नाटक के टीम को कुमार दीपक, आपदा प्रबंधन प्रोफेशनल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

इसके अतिरिक्त सभी अंचलों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में होर्डिंग/फ्लेक्स को जन जागरूकता हेतु लगाया गया है एवं हैण्डबिलके माध्यम से स्कूलों, आंगनवाडी, किसान चौपाल के द्वारा वितरण कर एवं जागरूकता सन्देश देकर भी वज्रपात से बचाव हेतु कार्य किये जा रहे हैं।

Pls Watch The Related Video :- 


सायरन के माध्यम से पूर्व चेतावनी प्रणाली का अधिष्ठापन पंचायतों में एवं लाइटनिंग अर्रेस्टर लगाने की कार्रवाई भी की जा रही है।

सूचना प्रणाली के द्वारा पूर्व सूचना गया जिले में जन– जन तक पहुँचाने का कार्य जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के द्वारा निरंतर किया जा रहा।

जाहिर हो वज्रपात के 2-3 घंटे पूर्व हीं अलर्ट जारी किया जाता है। 

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निरंतर प्रयासों का हीं फल है की गया जिले में वज्रपात की घटनाओं में भारी कमी आई है।


– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!