गया Ptru Paksha 2022 [पितृपक्ष Control रूम का DM ने की निरीक्षण]- न्यूज़ in हिंदी- Anjnewsmedia

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2022 की व्यापक तैयारी : DM 
Advertisement

यात्रियों की सुविधा : निःशुल्क आवासन हेतु बिहार सरकार तथा पर्यटन विभाग द्वारा बनवाया जा रहा टेंट सिटी 

गया Ptru Paksha 2022 [पितृपक्ष Control रूम का DM ने की निरीक्षण]- न्यूज़ in हिंदी- Anjnewsmedia
डीएम त्यागराजन ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण

गया : जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा विष्णुपद अवस्थित संवाद सदन कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

संवाद सदन स्थित Call-centre को नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनियुकत वोलंटियर्स के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि पितृपक्ष मेला 2022 के अवसर पर विभिन्न देशों एवं राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को महत्वपूर्ण जानकारी तथा सुविधाओं से संबंधित जानकारी के लिए यह नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। 

तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए ई- समाधान/ आईवीआरएस नंबर जारी किया गया है, जो 9266628168 है।

इस आईवीआरएस दूरभाष संख्या के माध्यम से तीर्थयात्री अपने आवश्यकतानुसार जानकारी तथा मदद ले सकते हैं। इस आईवीआरएस नंबर पर सभी संबंधित वरीय पदाधिकारियों का दूरभाष संख्या से लाइनअप रखा गया है ताकि तीर्थयात्री को सीधे मदद पहुंचाया जा सके।

इसके अलावा एक हंटिंग लाइन भी बनाया गया है, जिसका दूरभाष संख्या- 0631 2222500 है। इसके साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 0631 2222253/59 है, इसे भी पितृपक्ष मेला के अवसर पर और भी एक्टिव मोड से कार्य कराया जा रहा है।

अपर समाहर्ता लोक शिकायत नरेश झा ने बताया कि संवाद सदन कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष वर्तमान में सुबह 6:00 से रात्रि 10:00 तक चालू रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पितृपक्ष मेला अवधि में नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे कार्यरत रखा जाएगा।

जिला पदाधिकारी ने संवाद सदन कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष में आए हुए सभी फोन कॉल का अच्छी तरह मॉनिटरिंग करवाने का निर्देश दिया तथा उन्होंने कहा कि सभी कॉल का अनुपालन प्रतिवेदन तैयार करें जिससे यह पता चल सके कि किस विषय पर ज्यादा फोन कॉल्स आ रहे हैं।

इसके अलावा देवघाट तथा अक्षयवट में भी तीर्थ यात्रियों के मदद हेतु पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के साथ अस्थाई नियंत्रण कक्ष स्थापित कराया जा रहा है। जहां विभिन्न शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के पश्चात उन्हें यात्रियों की मदद हेतु लगाया जाएगा।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि विभिन्न भीड़भाड़ वाले जगहों पर अनिवार्य रूप से पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगवाए तथा लगातार महत्वपूर्ण जानकारियां अनाउंसमेंट करवाते रहें। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न भीड़भाड़ वाले घाटों अथवा वेदियों के नजदीक खोया पाया से संबंधित काउंटर चालू करवाएं तथा वहां पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगवाएं।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता लोक शिकायत नरेश झा, अपर सूचना विज्ञान पदाधिकारी तरुण कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित पटेल, वरीय उप समाहर्ता सुश्री अमृता ओशो, वरीय उप समाहर्ता अमित राजन, अंजनी कुमार, जिला युवा पदाधिकारी, प्रभारी, नेहरू युवा केंद्र सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

  • पितृपक्ष मेला में विभिन्न राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों के आवासन सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार तथा पर्यटन विभाग द्वारा टेंट सिटी का निर्माण करवाया जा रहा है
  • कुल 3 स्थानों पर टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है
  • टेंट सिटी में यात्रियों को निशुल्क दिया जाएगा आवासन
  • पितृपक्ष मेला के अवसर पर पहली बार बनाया जा रहा है टेंट सिटी
  • गांधी मैदान में दो तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक बनाया जा रहा है टेंट सिटी

गया जिले में इस वर्ष पहली बार पितृपक्ष मेला के दौरान तीर्थ यात्रियों की आवासन की सुविधा हेतु कुल 03 टेंट सिटी का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमे गांधी मैदान परिसर में 02 तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज में 01 है।

प्रत्येक टेंट सिटी 500 यात्रियों की क्षमता का बनाया जा रहा है, जिसमें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। सभी टेंट सिटी में एलईडी स्क्रीन लगाए जा रहे हैं जिससे सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा।

टेंट सिटी में 24 घंटे पावर बैकअप, 8 घंटे के पालियों में सिक्योरिटी गार्ड की प्रतिनियुक्ति, पर्याप्त सफाई व्यवस्था, पेयजल हेतु आर ओ वाटर, पर्याप्त डस्टबिन, यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त स्थानों पर साइनेज लगवाए जा रहे हैं।

टेंट सिटी में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे, वीआईपी लॉन्ज, 50 टॉयलेट, रिसेप्शन एरिया, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, सेल्फी प्वाइंट तथा ड्रोन के माध्यम से सिक्योरिटी संधारित किया जाएगा। इन सभी के अलावा और भी विपिन व्यवस्थाएं अच्छे एवं सुसज्जित तरीके से रखी जाएगी।

गया Ptru Paksha 2022 [पितृपक्ष Control रूम का DM ने की निरीक्षण]- न्यूज़ in हिंदी- Anjnewsmedia
 डीएम त्याग ने की यात्रियों की निःशुल्क आवासन पर चर्चा 

जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने कहा कि टेंट सिटी पूरी तरह निशुल्क आवासन स्थल है। यात्रियों की सुविधा हेतु निःशुल्क आवासन हेतु बिहार सरकार तथा पर्यटन विभाग द्वारा टेंट सिटी बनवाया जा रहा है।

उन्होंने संबंधित अभियंता को निर्देश दिया कि विभिन्न तीर्थयात्री तर्पण करने जाने के दौरान अपने सामान को आवासन स्थल पर ही छोड़ देते हैं, जिसके कारण उनकी सामानों का चोरी ना हो इसके लिए विशेष व्यवस्था रखें।

गया Ptru Paksha 2022 [पितृपक्ष Control रूम का DM ने की निरीक्षण]- न्यूज़ in हिंदी- Anjnewsmedia
बने रहिए ! अंजन्यूजमीडिया के साथ

उन्होंने कहा कि प्रत्येक टेंट सिटी में सेफ्टी काउंटर लॉकर के साथ बनाए तथा टोकन सिस्टम के माध्यम से यात्रियों का सामान सिक्योर रखें।

उन्होंने कहा कि टेंट सिटी के समीप मे आई हेल्प यू ( may I  help you) काउंटर बनाए तथा वहां रहने वाले यात्रियों से जानकारी लेते हुए रजिस्टर मेंटेन करें ताकि पता चल सके कि कौन से यात्री कितने दिनों तक टेंट सिटी में ठहरे हैं।


– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!