गर्मी की छूट्टी में विद्यालय वर्ग संचालित रहने पर होगी विधिक कार्रवाई

आरटीई के तहत द्वितीय चरण का निकली लॉटरी
Advertisement

स्कूली बच्चों का भविष्य बनेगा उज्ज्वल

गर्मी की छूट्टी में विद्यालय वर्ग संचालित रहने पर होगी विधिक कार्रवाई
आरटीई के तहत द्वितीय चरण का निकली लॉटरी
गया : जिला शिक्षा पदाधिकारी, गया के पत्र में बताया गया कि जिले में पड़ रही भीषण गर्मी एवं लू को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी कोटी के विद्यालयों में प्रारंभिक वर्गों (वर्ग 8 तक) में शैक्षिक वर्ग संचालन स्थगित रखने के उद्देश्य से ग्रीष्मावकाश घोषित करने का आदेश निर्गत किया गया है। उसके बाद भी कतिपय निजी विद्यालयों में वर्ग संचालन के शिकायत संज्ञान में लाई गई है। निदेशानुसार सूचित किया जाता है कि यदि किसी विद्यालय में उक्त वर्ग संचालन की शिकायत पाई जाती है तो विधिक कार्रवाई करना बाध्यता होगी।

आरटीई के तहत द्वितीय चरण का निकली लॉटरी


गया : शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों के नामांकन हेतु द्वितीय चरण की लॉटरी जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद मुस्तफा हुसैन मंसूरी द्वारा निकाली गई। जिसमें 930 बच्चों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया। इसके लिए 1080 बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किया था।  विदित हो कि प्रथम चरण की लॉटरी में कुल 1178 सीटों पर नामांकन हेतु चयन हुआ था अब भी 1379 सीट रिक्त है।
द्वितीय चरण की लॉटरी में आमस प्रखंड में 7, आतरी में 28, बांके बाजार में 74, बाराचट्टी में 11, बेलागंज में 75, बोधगया में 104, डोरी में 9, फतेहपुर में 27, नगर प्रखंड में 227, गुरुआ में 20, इमामगंज में 12, खिजरसराय में 25, कोच में 6, मानपुर 94, मोहनपुर 15, नीमचक बथानी 9, परैया 27, शेरघाटी 15, टनकुप्पा 30, टिकारी 27, तथा वजीरगंज में 88 बच्चों का चयन लॉटरी के द्वारा किया गया है। जिससे जिले भर के स्कूली बच्चों का भविष्य बनेगा उज्ज्वल।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!