*गुरप्पा में लगा मेगा प्रशासनिक सह स्वास्थ्य शिविर

गया : योजना एवं विकास विभाग, बिहार सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विशेष केन्द्रीय सहायता योजना के अन्तर्गत जिले के सुदूरवर्ती फतेहपुर प्रखण्ड के गुरपा एस०एस०बी० कैम्प के समीप फतेहपुर प्रखण्ड के पंचायत-कठौतिया केवाल/नवडीहा झुराँग एवं मोहनपुर प्रखण्ड के पंचायत अमकोला/केवला/अन्बातरी के आम नागरिकों हेतु मेगा प्रशासनिक -सह- स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। मेगा प्रशासनिक सह स्वास्थ कैंप में जिले के सभी विभागों द्वारा अपने अपने स्टॉल लगाए गए थे। जहां आवेदन का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। इन कैंपों का निरीक्षण जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा द्वारा किया गया। जिला पशुपालन विभाग के कैंप में उन्होंने संबंधित कर्मियों को भेड़ बकरी योजना के तहत आवेदक को ऑन द स्पॉट लाभ देने हेतु अगले कैंप में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार बिजली विभाग के कैंप के निरीक्षण में आवेदक को 5 दिनों के अंदर बिजली कनेक्शन दे देने का निर्देश दिया। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के कैंप में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन ऑन द स्पॉट करने का निर्देश दिया। उन्होंने कैंपों में प्राप्त आवेदनों की स्थिति की जानकारी ली तथा इन आवेदनों का निष्पादन अगले 10 दिनों के अंदर कर देने का भी निर्देश दिया। कैंप के उद्घाटन के पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा पुष्पगुच्छ देकर जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह का हार्दिक अभिनंदन किया गया तथा एसडीपीओ वजीरगंज द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा को पुष्पगुच्छ देकर, स्थानीय विधायक कुमार सर्वजीत को प्रखंड विकास पदाधिकारी फतेहपुर द्वारा, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी को प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनपुर द्वारा, एसएसबी के द्वितीय सेनानायक को एसएसबी के इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार सिंह द्वारा, एसपी अभियान को एसआई राहुल कुमार द्वारा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर को प्रखंड विकास पदाधिकारी फतेहपुर द्वारा, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी को अंचलाधिकारी मोहनपुर द्वारा, फतेहपुर के प्रमुख श्री संजय कुमार अकेला को प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनपुर द्वारा, फतेहपुर के प्रमुख श्रीमती अनिता कुमारी को प्रखंड विकास पदाधिकारी फतेहपुर द्वारा, उप प्रमुख मोहनपुर को अंचलाधिकारी मोहनपुर द्वारा, उप प्रमुख फतेहपुर को अंचलाधिकारी फतेहपुर द्वारा, जिला पार्षद नागेंद्र यादव को प्रखंड विकास पदाधिकारी फतेहपुर द्वारा, भूतपूर्व विधायक श्यामदेव प्रसाद को प्रखंड विकास पदाधिकारी फतेहपुर द्वारा, अपर समाहर्ता को अंचलाधिकारी फतेहपुर द्वारा, जिला योजना पदाधिकारी को डीआरसीसी के प्रबंधक द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। स्वागत भाषण अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा प्रस्तुत किया गया। मेगा कैंप सह स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पार्षद नागेंद्र यादव ने कैंप के आयोजन के लिए जिलाधिकारी, जिला प्रशासन एवं सरकार के प्रति आभार प्रकट किया, तो प्रमुख फतेहपुर एवं प्रमुख मोहनपुर ने भी इसे अभूतपूर्व बताया तथा क्षेत्र की जनता को इसका लाभ उठाने की अपील की। भूतपूर्व विधायक श्री श्याम देव पासवान ने गुरपा में कैंप का आयोजन करना एक साहसी कदम बताया तथा इसके लिए जिला प्रशासन एवं सरकार को धन्यवाद दिया। उप विकास आयुक्त ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को इस कैंप में से लाभ उठाने के लिए कहा गया। एसएसबी के द्वितीय सेनानायक ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था एवं लोगों की सहायता के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर एवं युवकों के प्रशिक्षण के लिए लगातार एसएसबी द्वारा कैंप आयोजन की जानकारी दी तथा उन्होंने जिलाधिकारी को जल छाजन एवं निम्न जल स्तर से अवगत कराते हुए पानी की व्यवस्था की मांग की। वर्तमान विधायक कुमार सर्वजीत ने कैंप में आयोजन को दूरस्थ क्षेत्र की जनता के लिए लाभकारी एवं जिलाधिकारी को दूरदर्शिता बताया। उन्होंने गुरपा में पुलिस आउटपोस्ट की मांग की तथा जिलाधिकारी को पानी की समस्या से अवगत कराया तथा गुरपा पहाड़ के नीचे शौचालय एवं ठहराव स्थल बनवाने की मांग की ताकि पर्यटकों को सुविधा प्राप्त हो सके और इसे पर्यटन स्थल बनाया जा सके। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा ने कहा कि इसके पूर्व इमामगंज के सलैया में तथा बांकेबाजार के लुटुआ में एक दिवसीय मेघा प्रशासनिक सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा चुका है। और इससे संबंधित पंचायत के लोग काफी लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कायम करने में लगी हुई है तथा गुरपा में भी पुलिस आउटपोस्ट की स्थापना की जाएगी।
Advertisement
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने मेगा प्रशासनिक सह स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कैंप में भाग लेने वाले सभी जनप्रतिनिधियों एवं भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने इस तरह के कैंप आयोजन के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व इमामगंज के सलैया एवं बांके बाजार के लूटवा में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है तथा वहां के युवकों ने भारी संख्या में भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आपके लिए है। प्रशासन आपके द्वार पर आई हुई है। आप जिन कार्यों के लिए जिला में जाते हैं, अनुमंडल में जाते हैं, प्रखंड में जाते हैं। आज प्रशासन के सभी विभाग आपके द्वार पर आया है। यही लोकतंत्र है प्रशासन और सरकार आप के प्रति जवाबदेह है, संवेदनशील है। सरकार को आपने चुना है और सरकार यह जवाबदेही सुनिश्चित कर रही है। इस कैंप का भरपूर लाभ उठाने हेतु उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न तरह की योजनाएं चला रही है जिससे आप का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत हर गांव में वह सुविधा मुहैया कराया जा रहा है जो आम तौर पर शहर में कराया जाता है स्वच्छ पेयजल,

हर घर में बिजली, घर घर शौचालय, सड़क, गली नली की सुविधा सरकार उपलब्ध करा रही है। उन्होंने युवकों को कहा कि यदि आप कुशल युवा कार्यक्रम आईआईटी या सीमा सुरक्षा बल के द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में 6 महीना 9 महीना और 1 साल का प्रशिक्षण प्राप्त कर लेते हैं तो आपकी आय बढ़ जाती है यदि आप ₹300 की प्रतिदिन मजदूरी करते हैं और प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आपको आसानी से 15 से ₹20000 तक की मासिक आमदनी का रोजगार प्राप्त हो जाता है। इसलिए उन्होंने सभी को को इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाने का अपील की। उन्होंने कहा कि संबंधित पंचायतों के युवकों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेंगे। इस में भाग लेने वाले युवकों को रहने, खाने एवं सभी प्रकार की व्यवस्था का वहन प्रशासन करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार अंतिम पायदान पर खड़े लोग खासकर के अल्पसंख्यक,दलित, महादलित, निशक्तजन के प्रति काफी संवेदनशील है और उनके विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत पेंशन की सुविधा उपलब्ध है। विकलांगों के लिए स्वास्थ्य जांच केंद्र यहां पर स्थापित है। तथा उन्हें विभिन्न प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है। उद्योग विभाग के द्वारा रोजगार के साधन मुहैया कराए जा रहे हैं। तथा खासकर के अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों के लिए ₹1000000 तक का ऋण स्वरोजगार के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें ₹500000 का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप अपना विकास कर सकते हैं सरकार आपके प्रति जवाबदेह और संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम लाकर आवेदक और लोक प्राधिकार को बराबरी के साथ खड़ा कर दिया गया है। अब आप अपनी समस्या का समाधान आसानी से करवा सकते हैं। इसके लिए न तो आपको डीएम, एसडीएम या मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाने की आवश्यकता है बल्कि आप अपने अनुमंडल के लोक शिकायत निवारण कार्यालय में जाकर आवेदन देकर अपनी समस्या का निराकरण करवा सकते हैं और जैसे ही आप आवेदन देते हैं आपको 7 या 10 दिनों की तिथि मिल जाती है और 60 दिनों के अंदर आपकी समस्या का निराकरण करना बाध्यता हो जाती है। इससे आपको एक लाभ और हो जाता है कि आपकी समस्या का एक अभिलेख बन जाता है, जिसका उपयोग आप भविष्य में उच्च स्तर पर अपील करने में कर सकते हैं ।उन्होंने कहा कि यह सुविधा पूरे भारतवर्ष में केवल बिहार में ही उपलब्ध है। इसके उपरांत उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा किसी भी देश की दिशा और दशा तय करती है और जहां के युवा ठान लेते हैं कि हम बेहतर करेंगे, हमें आगे बढ़ना है तो उस क्षेत्र को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के अंतिम हाशिये पर जो लोग हैं चाहे वह अल्पसंख्यक हो, चाहे दलित हो, महादलित हो, दिव्यांग हो अगर उनकी भागीदारी समाज के विकास में हम सुनिश्चित कर लेते हैं तो उस क्षेत्र के विकास करने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने युवाओं से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत स्वयं सहायता भत्ता योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं तो वहीं दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत भी प्रशिक्षण, आईटीआई के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है साथ ही एसएसबी के द्वारा भी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने युवाओं को अपनी योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी क्षमता प्रदान करने हेतु आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में दलित महादलित जो सदियों से किन्हीं कारणों से विकास की धारा से पीछे रह गए हैं, उनके लिए भारत सरकार और बिहार सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं धरातल पर लाई गई हैं, जिनका लाभ उठाने का उन्होंने आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त युवक को ₹10,000,00 तक का ऋण उद्योग लगाने/स्वरोजगार हेतु दिया जा रहा है। एमएसईबी के तहत एक करोड़ रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि आप शौचालय निर्माण करवा लें क्योंकि शौचालय निर्माण न सिर्फ आप अपने लिए, न अपने परिवार के लिए बल्कि संपूर्ण गांव के लिए समाज के लिए कराते हैं, क्योंकि मक्खी जो आपके भोजन को गंदा कर देती है और उससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है, डायरिया,पेचिस इत्यादि जिसके कारण आपकी आमदनी का 50 से 60% इन से उत्पन्न बीमारियों में व्यय हो जाता है, उसमें बचत होगी और आपका जीवन स्तर सुधरेगा। उन्होंने शराबबंदी कानून के संबंध में कहा कि यह आप हि के द्वारा प्रस्तावित था और इसमें जन सहभागिता आवश्यक है बिना जन सहभागिता के कोई भी नियम या कानून सफल नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के पश्चात जो लोग बेरोजगार हो गए हैं उनके रोजगार के लिए सरकार द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत ₹60000 तक का ऋण मुहैया कराया जा रहा है तथा पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है जिनका लाभ वे उठा सकते हैं। उन्होंने बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान को भी साकार रूप देने में सहयोग प्रदान करने हेतु आह्वान किया और कहा कि इससे समाज में दूरगामी परिणाम पड़ेगा और बिहार संपूर्ण भारत में एक उदाहरण प्रस्तुत कर सकेगा।

प्रखंड विकास पदाधिकारी फतेहपुर द्वारा जिलाधिकारी बढ़िया पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त एवं स्थानीय विधायक कुमार सर्वजीत को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!